कोरोना के अब तक कुल 499 पाजीटिव मरीज पाये गये- मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा
आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 13 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति सुखपुर अजमतगढ़, 01 व्यक्ति सोनपार बिंद मठिया व्यास गिरी आजमगढ़, 01 व्यक्ति परानापुर पल्हनी, 01 व्यक्ति आमुआरी लालगंज, 01 व्यक्ति लोहिया नगर महाराजगंज, 01 व्यक्ति सदर बाजार अतरौलिया, 01 व्यक्ति पटखौली पल्हनी, 01 व्यक्ति मोहल्ला कटरा सदर आजमगढ़, 02 बेलइसा पल्हनी, 03 व्यक्ति घोरठ पल्हनी आजमगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के अब तक कुल 499 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 164 एक्टिव केस हैं, 325 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं तथा 10 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
Comments
Post a Comment