2 लाख की रंगदारी मांगने वाले 3 शातिर अभियुक्त चोरी की मोटरसाईकिल व अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार

          आजमगढ़। दिनांक-30.06.2020 को ग्राम भीरा बाजार थाना बरदह में किराने की दुकान में फायर करने की घटित घटना के सम्बन्ध में प्रकाश किराना स्टोर का मालिक श्री पंकज अग्रहरी पुत्र श्री ओम प्रकाश ग्रा0 भीरा, थाना दृबरदह, आजमगढ़ ने लिखित तहरीर द्वारा बताया गया कि दिनांक- 30.06.2020 समय लगभग 21.00 बजे रात्रि को मेरी किराने की दुकान  पर कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाकर भाग गये व फोन के जरियें 02 लाख रूपये की रंगदारी मांग की गयी थी जिनकी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-164ध्20 धारा 386, 307, 504, 506, 427 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। 
             पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए घटना का अनावरण करने व तथा शामिल अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में सर्विलास टीम ध् स्वाट टीम (उ0नि0 मनोज कुमार सिंह) व प्रभारी निरीक्षक बरदह को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक 04.07.2020 को प्र0नि0 विनोद कुमार मय हमराह, उ0नि0 शमशाद अली मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबीर की सूचना के आधार पर  महुजा तिराहे से अभि0 1. कन्हैया पुत्र जियालाल नि0 लैदौरा थाना अहरौला जनपद आजमगढ जामा तलाशी से एक तमन्चा देशी 315 बोर तथा एक जिन्दा तथा एक खोखा कार0 315 बोर बरामद हुआ। 2. सुनील चैहान उर्फ काले पुत्र खेलाड़ी नि0 बोगरिया बाजार थाना तरवां जनपद आजमगढ 3. रुद्र प्रताप सिंह उर्फ लकी सिंह पुत्र संजय सिंह नि0 देवकली थाना मेहनगर जनपद आजमगढ से एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई  पूछताछ की गई तो जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-164ध्20 धारा 386ध्307ध्504ध्506ध्427 प्च्ब् पंजीकृत है तथा कट्टा बरामदगी के अनुसार धारा 3ध्25 । ।बज की बढोत्तरी की गयी। कारागार में निरुद्ध अभियुक्त राजन यादव, दिग्विजय सिंह, एवं कुन्टू यादव के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। 
             तीनों अभियुक्तो से पूछताछ कि गयी तो गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि दिनांक- 30.06.2020 को समय रात्रि 9 बजे भीरा बाजार में तीनों अभियुक्तो ने मिलकर जेल में बन्द राजन यादव, कुन्टू यादव, दिग्विजय सिंह के इशारे पर प्रकाश किराना स्टोर के मालिक पर रंगदारी वसूलने के लिए डराने हेतु एक फायर किया गया था। इसके बाद गाली गुप्ता व धमकाते हुए तीनो अभियुक्त चोरी की मोटर साईकिल से निकल गये थे। कन्हैया पुत्र जियालाल व रूद्र प्रताप उर्फ लकी सिंह ने बताया कि वे दोनो जब जेल निरूद्ध थे वही पर उन सबकी मुलाकात कुन्ती यादव व राजन यादव से हुयी थी । जब वे दोनो जमानत पर बाहर आए तो उन्हे पैसे की जरूरत पड़ी जिसके सम्बन्ध में राजन यादव से बात की गयी व कुन्टू यादव के माध्यम से वार्ता हुई जिसमें राजन यादव ने कहा कि तुम भीरा बाजार थाना बरदह में पंकज अग्रहरी किराना स्टोर पर जा कर एक फायर करना और दो दिन में रंगदारी के 2 लाख रूपये की मांग मैं टेलीफोन के माध्यम से उसे मैं बता दूँगा। पैसा मिलते ही 20,000 रूपये तुमकों मिल जायेगा। थाना सिधारी क्षेत्र से चोरी की एक मोटरसाईकिल से इस घटना को अंजाम दिया गया। एक बाईक पर तीन लोग थे। जिसमें पीछे बैठे कन्हैया पुत्र जियालाल ने प्रकाश किराना स्टोर की दुकान पर फायर कर आजमगढ़ शहर की तरफ भाग गये थे। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या