|
अभियुक्त लौटू मौर्या |
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अवैध असलहें की बरामदगी व गिरफ्तारी के अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी फूलपुर महोदय के कुशल नेतृत्व में आज दिनाँक 12.07.2020 को उ0नि0 श्री विपिन कुमार यादव मय हमराही के देखभाल क्षेत्र में मामूर था कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना स्थानीय का टाप टेन अपराधी लौटू मौर्या अवैध असलहा व कारतूस के साथ नरदह पुलिया पर मौजूद है कही जाने की फिराक में है अगर जल्दी किया जाए तो पकडा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 श्री विपिन कुमार यादव मय हमराही के नरदह पुलिस पर पहुचा तो देखा कि एक व्यक्ति खड़ा है हम पुलिस बल को अपने तरफ आते देख वह भागने का प्रयास किया कि हम पुलिस वालो द्वारा हिकमत अमली कर एक बारगी उचित बल प्रयोग कर घेरकर समय 10.50 बजे नरदह पुलिया के पास ग्राम नरहद से टाप 10 का अपराधी लौटू मौर्या पुत्र स्व0 रामाश्रय मौर्या निवासी नईबाजार कस्बा थाना सरायमीर आजमगढ को गिरफ्तार किया गया ।
मौके पर जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । यह अभियुक्त थाना सरायमीर का टाप टेन अपराधी है जो लूट और नकबजनी जैसे अपराधो का आदतन अपराधी है । उसके विरूद्ध थाना सरायमीर में विभिन्न वर्षो में कई मुकदमें पंजीकृत है । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0 120/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
Comments
Post a Comment