प्रवासी श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ई-प्रयास पोर्टल भी बनाया गया-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों में चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों के पूनर्वास एवं कोविड-19 महामारी से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए कोविड वालंटियर्स के पंजीकरण एवं उनकी सेवाएं लिए जाने के सम्बन्ध में विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधि व भारत रक्षा दल, एनसीसी, एनएसएस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अस्पातालों के प्रतिनिधियों से कहा कि जनपद में आये हुए प्रवासी श्रमिकों में कुछ स्कील्ड है जो वार्ड व्वाय, लैब टेक्नििशियन आदि क्षेत्रों में कार्य किए है, उनकों अपने अस्पतालों में रोजगार उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सम्बन्धित अस्पतालों के प्रतिनिधियों को जनपद के बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों में चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
उन्होने बताया कि प्रवासी श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ई-प्रयास पोर्टल भी बनाया गया है। जिसमें प्रवासी श्रमिकों का डाटा उपलब्ध है। इसमें आॅन लाईन लाॅगईन, पासवर्ड के माध्यम से प्रावासी श्रमिकों को चिन्हित कर रोजगार उपलब्ध करा सकते है।
जिलाधिकारी ने एसीएमओ डा0 वाईके राय को निर्देश दिए अस्पतालों के प्रतिनिधियों को लाॅगइन व पासवर्ड उपलब्ध कराये।
जिलाधिकारी ने उक्त सभी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से कहा कि अपने अस्पताल में मरिजों के बीच सोशल डिस्टेेशिंग का अनुपालन कराये, व एन्ट्री प्वाइंट पर एक व्यक्ति को लगाये जो आने वाले लोगो का थर्मल स्कैनर व हाथों को सेनेटाइज कराये।
इसी के साथ जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए कोविड वालंटियर्स के पंजीकरण एवं उनकी सेवाएं लिया जाना है। उन्होने एनएसएस, एनसीसी, भारत रक्षा दल के प्रतिनिधियों से कहा कि कोविड वालंटियर्स बनाये जाने के लिए सूची उपल्ब्ध कराये।
उन्होने बताया कि कोविड वालंटियर्स के लिए स्नातक/परास्नातक एवं उम्र 21 से 30 वर्ष हो और चिकित्सीय रूप से स्वस्थ होना चाहिए। अभी 03 माह के लिए कोविड वालंटियर्स बनाया जाना है। इस सेवा कार्य के लिए किसी प्रकार का मानदेय नही होगा।
इस अवसर पर सीडीओ आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डा0 एके मिश्रा, एसीएमओ डा0 वाईके राय, डा0 एके सिंह, डा0 स्वास्ति सिंह, डा0 अर्चना मैसी, डा0 विपिन यादव आईएमए के अध्यक्ष, सम्बन्धित अस्पतालों के प्रतिनिधि व भारत रक्षा दल, एनएसएस, एनसीसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment