सात वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा मय फोर्स त्रुटि रहित चेकिंग की जा रही थी। दौरान चेकिंग जरिये मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 115/2020 धारा 147/323/504/352 भादवि व 3(2)5क, 3(1)द, 3(1)ध SC/ST Act थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ में वांछित अभियुक्तगण 1. अरशद पुत्र शफीक 2.नसीब पुत्र इदूर 3.इदूर पुत्र स्व0 मोहन 4.बदरे आलम पुत्र नौशाद अहमद 5.मो0 वारिस पुत्र सैयाद अहमद 6.मो0 कैश पुत्र सलाऊद्दीन अहमद 7. जफरूद्दीन पुत्र आविद अली समस्त निवासीगण आ0देवारा करखिया थाना रौनापार आजमगढ को उनके घर ग्राम करखिया मे समय लगभग 10.10 बजे दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार न्यायालय भेजा जा रहा है।
Comments
Post a Comment