प्रवासी मजदूरों के रोजगार के सम्बन्ध में जनपद में प्रवासी श्रमिक प्रबंधन योजना लागू-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रवासी मजदूरों को रोजगार के सम्बन्ध में समस्त एसडीएम व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में अबतक 170000 से अधिक प्रवासी मजदूर आ चुके हैं, प्रवासी मजदूरों के रोजगार के सम्बन्ध में जनपद में प्रवासी श्रमिक प्रबंधन योजना लागू की गयी है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रवासी श्रमिकों को रोजगार व सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना, कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक करना व नवीन तकनीक का इस्तेमाल करना है। प्रवासी मजदूरों के लिए प्रवासी श्रमिक हेल्पलाइन/हेल्पडेस्क, अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन सेटप तैयार किया गया है। प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा रजिस्टर बनाया गया है। प्रवासी श्रमिकों एवं रोजगार प्रदाताओं हेतु पोर्टल एवं ऐप बनाये गये हैं।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि प्रवासी श्रमिक प्रबंधन योजना में आपका महत्वपूर्ण योगदान है, संबंधित तहसीलों में दो-दो अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रवासी मजदूरों की स्कील मैपिंग कर रोजगार से जोड़ा जाना है। सभी विभागों को प्रवासी मजदूरों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद, समस्त एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment