जिलाधिकारी के निर्देंश पर मिठाई के दुकानों पर छापा

        आजमगढ़ ।   जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में कोरोना महामारी के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य एक साथ खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा पूरे शहर, मुबारकपुर एवं तहसीलों में छापा मारकर दर्जनों मिठाई की दुकानों एवं रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया l जिला अभीहित अधिकारी डॉ दीनानाथ यादव ने बताया की कोविड-19 महामारी के दौरान यह देखा गया कि मिष्ठान भंडार/रेस्टोरेंट द्वारा स्पेशल ऑपरेशनल प्रोसीजर का पालन हो रहा है या नहीं। इस क्रम में  पदमालय स्वीट्स ,बिंदल स्वीट्स ,बसंत बहार मिष्ठान भंडार ,मनभावन स्वीट्स, सिद्धि मिष्ठान भंडार ,गुलाब स्वीट्स महाराजा रेस्टोरेंट,  फार्च्यून रेस्टोरेंट्स ,डीप कॉन्टिनेंटल रेस्टोरेंट एवं अन्य दर्जनों मिष्ठान भंडार के निरीक्षण कर उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। 2 दिन में अनुपालन न किए जाने पर इनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 एवं आपदा महामारी अधिनियम 1897 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर दी जाएगी। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व खाद्य कारोबार कर्ताओं का होगा आगे भी नियमित अभियान के रूप में छापेमारी जारी रहेगी। टीम में  जिला अभीहित अधिकारी डॉ दीनानाथ यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री हरेंद्र प्रेमचंद ,अंकित एवं आरबी चौहान रहे l    

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या