सरकार द्वारा दोहरा मानदण्ड अपनाया जा रहा है-शहनवाज आलम
आजमगढ़ । जिला कांग्रेस के प्रदेश के एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आलोक प्रसाद तथा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शहनवाज आलम ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि सरकार द्वारा दोहरा मानदण्ड अपनाया जा रहा है। महराजगंज के सिकंदरपुर आयमा की घटना पर बसपा सुप्रीमो ने कार्रवाई को लेकर संतोष जता दिया लेकिन उबारपुर की घटना पर कुछ नहीं बोला, क्योंकि सिकंदरपुर में एक वर्ग के लोग आरोपित बनाए गए, जबकि उबारपुर की घटना में खुद भाजपा के लोग शामिल थे।
उन्होंने कहा कि महराजगंज की घटना के बाद जो मुकदमा दर्ज कराया गया उसमें छेड़खानी का उल्लेख ही नहीं है, जबकि पुलिस छेड़खानी की बात कर रही है। इससे साफ है कि सरकार वोटों के धुर्वीकरण की कोशिश कर रही है। हम सीबीआइ जांच की मांग करते हैं। शाहनवाज ने सवाल किया कि एक मामले में आरोपितों पर इनाम घोषित करने के बाद एनएसए लगाने की बात हो रही है। दूसरी घटना में पुलिस के हाथ अभी तक बंधे हुए हैं। प्रेसवार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह भी शामिल रहे। इससे पहले प्रदेश स्तरीय नेताओं के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने लालगंज तहसील के उबारपुर और सगड़ी तहसील के सिकंदरपुर आयमा का दौरा कर वहां के लोगों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।
Comments
Post a Comment