प्रदेश अध्यक्ष के रिहाई के आदेश से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल-शीला भारती
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जो फर्जीवाड़े के आरोप में जेल में थे। को मंगलवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उन्हें जमानत दे दी ।
बताते चले कि अजय कुमार लल्लू प्रवासी श्रमिकों को बस देने के विवाद में 27 दिनों से कांग्रेस नेता जेल में रहे। आगरा से छूटने के बाद 21 मई को अजय कुमार लल्लू को लखनऊ जेल भेज दिया गया था। लल्लू पर आगरा में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन और प्रवासी श्रमिकों के लिए दी गई बसों की सूची में धोखाधड़ी करने के आरोप थे। इससे पहले एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने कांग्रेस नेता की जमानत अर्जी को एक जून को खारिज कर दी थी। अर्जी खारिज होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी जिसमें कहा गया कि बस सूची विवाद में उनकी कोई भूमिका नहीं है. उन्हें राजनीतिक वजहों से फंसाया गया है।
श्रीमती शीला भारती ने कहा कि अजय कुमार ‘लल्लू’ सामाजिक न्याय के मुद्दे पर मुखर भी हैं, और यूपी में हर मसले को उठाने को लेकर तत्पर रहते हैं। जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने डरकर प्रदेश अध्यक्ष को 27 दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर से राज्य में पांव पसारने के लिए तैयार हो गई हैं। जिस तरह उत्तर प्रदेश की हर घटानाओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इन दिनों सक्रिय हैं, ऐसे में कांगेस को संजीवनी मिल गयी है। श्रीमती शीला भारती ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई का आदेश न्याय की जीत है।
Comments
Post a Comment