देवगाँव पुलिस द्वारा दूल्हा हत्याकाण्ड में प्रयुक्त असलहा किया बरामद

             
        आजमगढ़। थाना देवगाँव अन्तर्गत लालगंज में आयी बरात में अभियुक्तो द्वारा दूल्हे को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसके क्रम में थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 36/2020 धारा 302 भादवि पंजीकृत हुआ था दौरान विवेचना अभियुक्त अमित सोनकर उर्फ मुलायम सोनकर पुत्र राजेन्दर सोनकर 2- शाहकमर पुत्र हाजी सुहेल नि0 बनारपुर थाना देवगाँव का नाम प्रकाश में आया ।
                पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये गये थे जिसके क्रम में पुलिस द्वारा कई टीमे बनाकर लगातार दविश दी गयी । पुलिस के बढ़ते दवाव को देखते हुए अभियुक्त अमित सोनकर उपरोक्त दिनांक 08.06.2020 को मा0 न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया मा0 न्यायालय से अभियुक्त उपरोक्त का दिनांक 17.06.2020 को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्त अमित सोनकर उपरोक्त से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद कट्टा 315 बोर व खोखा कारतूस बरामद किया गया। वाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को पुनः मा0 न्यायालय दाखिल किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या