पट्टीदारों के बीच मारपीट, महिला की मौत
आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के चैकना रामचंदर गांव में बृहस्पतिवार को पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में एक महिला के सिर में गंभीर चोट आई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया।
चैकना रामचंदर गांव निवासिनी 46 वर्षीया भानमति पत्नी रामबदन का अपने पट्टीदार सुशील पत्नी स्व. सीताराम से भूमि विवाद चल रहा है। बृहस्पतिवार को दिन में दोनों महिलाओं में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में भानमति के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे वह बेहोश हो गई। परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल ले गए जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिजन शव लेकर थाने पहुंच गए। इसके पूर्व सुशीला भी तहरीर लेकर थाने पर पहुंची थी और पुलिस उसका मेडिकल कराने की तैयारी कर रही थी। इस बीच भानमति के मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने सुशीला को थाने पर बैठा लिया। वहीं मृतका का शव थाने पर पहुंचते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
Comments
Post a Comment