ट्रूनेट मशीन के लग जाने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी- जिलाधिकारी राजेश कुमार
आजमगढ़ । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा पूरे प्रदेश में एक साथ समस्त जनपदों में लगाए गए कोरोना वायरस के जांच हेतु ट्रूनेट मशीन का लोकार्पण किया गय। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस ट्रूनेट मशीन के लग जाने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। इस मशीन के माध्यम से गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज अपना उपचार कराने से पहले ट्रूनेट मशीन के द्वारा जांच कराएंगे, जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनका इलाज तत्काल किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए0 के0मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष कुमार,पैथोलॉजिस्ट डॉ अजहर सिद्दीकी एवं सोमव्रत उपस्थित रहे।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु 9 जून 2020 को भेजी गयी सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट में से 02 मरीज की जांच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति खानपुर टंडवा का, एक व्यक्ति उसमापुर देवाईत का रहने वाला है। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कन्टेनमेंट जोन घोषित होगा।
सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 166 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 77 एक्टिव केस हैं, 85 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 04 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
Comments
Post a Comment