जिलाधिकारी के निर्देश पर बाढ़ के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त एसडीएम तथा एक्सीयन सिंचाई के साथ आगामी बाढ़ की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीएम को सख्त निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों की बाढ़ चैकियों पर 15 जून 2020 तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर बाढ़ चैकियों को सक्रिय कर दें तथा राहत शिविरों को भी चिन्हित कर लें, राहत शिविर के समीप ही पशुओं के लिए शिविर का चिन्हांकन कर लें। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि भूसे और चारे की व्यवस्था कर लें, जिससे कि बाढ़ आने पर चारे की समस्या न हो।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने बताया कि तहसील सगड़ी के अन्तर्गत 20 बाढ़ चैकियाॅ, 16 राहत शिविर तथा सदर में 02 बाढ़ चैकियाॅ तथा 02 राहत शिविर बनाये गये हैं।
जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये कि जो भी नावें उपलब्ध हैं, उनको ठीक करा लें तथा उनकी सूची भी अपने पास रखें।
Comments
Post a Comment