रानी लक्ष्मीबाई ने भारतीय महिलाओं को गौरवान्वित किया-शीला भारती
आजमगढ़। कांग्रेस की वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती शीला भारती द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि मनाई गई। उपस्थितजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया। श्रीमती शीला भारतीय ने कहा कि महिला होते हुए भी रानी लक्ष्मीबाई ने अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे करने का काम किया। उन्होंने कहा कि कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने भारतीय महिलाओं को गौरवान्वित किया। इस दौरान सभी ने चीन की कायरतापूर्ण कार्रवाई की निंदा की। साथ ही कहा कि देश की रक्षा के लिए हर हिन्दुस्तानी रानी लक्ष्मीबाई की तरह बलिदान देने के लिए तैयार है। भारतीय सेना पर राष्ट्र को गर्व है। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।
Comments
Post a Comment