अन्तर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफास, चोरी के 9 मोटर साइकिल बरामद व 3 चोर गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये गये अभियान के तहत तथा अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्वेक्षण के क्रम में थाना कोतवाली व आस-पास के थानो पर आये दिन मोटर साइकिल चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी जिससे आम जन मानस काफी छोभ प्रकट कर रहे थे, जिस कारण पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर चोरो की धड़ – पकड़ हेतु लगातार भिन्न-भिन्न स्थानो पर दविश दी जा रही थी जिसके क्रम में आज दिनांक- 14.06.2020 को समय प्रातः 04.00 बजे सघन चेकिंग तथा मुखबीर खास के सूचना पर चोरी के मोटर साइकिल को बेचने हेतु ले जा रहे तीन अभियुक्तो को चोरी के 9 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, तथा एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 – 143/2020 धारा 41/ 411/ 413/ 414/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471 IPC बनाम 1. जुगनू पुत्र दीनानाथ विश्वकर्मा सा0 मोहल्ला एलवल थाना कोतवाली आजमगढ़ 2. अमित कुमार पुत्र सुदामा सा0 पिउवा ताल थाना घोसी जनपद मऊ 3. केदार निषाद पुत्र स्व0 घुरपत्तर निषाद सा0 मु0 नयापुर हथिया थाना सिधारी आजमगढ़ 4. सन्नी पुत्र शिवकुमार सा0 गोछा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कराया गया ।
Comments
Post a Comment