जब संस्थाएं गैर जिम्मेदार हो जायें तो जनता को अपने सुरक्षा को आगे आना होगा-हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव
आजमगढ़। कोरोना आपदा में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए आज भारत रक्षा दल द्वारा नगर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया ,जिसके तहत संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोहल्ला कटरा से सैनिटाइजेशन करते हुए सब्जी मंडी चैक पुरानी कोतवाली पहाड़पुर पांडे बाजार बदरका मुख्य मार्ग पर सेनेटाईजेशन का कार्य किया। कार्यकर्ताओं द्वारा दो तरह का सैनिटाइजेशनकिया जा रहा था ,एक लोगों के घरों, दुकानों, दरवाजों पर दूसरा व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से। इस कार्य में लगे कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस समय कोराना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है लोगों का दुकानों में आना-जाना शुरू हो गया है ,इसलिए सैनिटाइजेशन की आवश्यकता को समझते हुए हम लोगों ने त य किया की नगर के कोने कोने तक अर्थात प्रत्येक घर व ज्यादातर लोगों को व्यक्तिगत रूप से भी सैनिटाइज करेंगे ।
आज हमने इस अभियान की शुरुआत की है अब प्रतिदिन हम लोग इस कार्य को निरंतर करेंगे । आज के कार्यक्रम में संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे ।जिसमें प्रमुख रूप से रवि प्रकाश, जावेद अंसारी, निशीथ रंजन, राम जन्म, उमेश सिंह गुड्डू ,सुनील वर्मा ,राजन अस्थाना , दुर्गेश श्रीवास्तव ,डॉ धीर जी,मो अफजल,गोपाल प्रसाद, हरिकेश विक्रम उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment