मण्डलायुक्त ने बिना भूमि-भवन वाले विद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश
आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने जनपद में बिना भूमि-भवन वाले सभी विद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही कर आख्या तीन दिन में उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। इस सम्बन्ध में स्थानीय रोडवेज निवासी एवं सेवानिवृत्त वैज्ञानिक लालता यादव ने गत दिवस मण्डलायुक्त को इस आशय का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि सांसदध्विधायक निधि की लूट के सम्बन्धन में जनहित याचिका संख्या 15186/2013 में हुए आदेश से जिलाधिकारी आजमगढ के यहाॅं चल रही जाॅंच पूर्ण होने के बाद भी बिना भूमि-भवन वाले विद्यालयों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना में जनपद के कुल 21 ऐसे विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराई गयी है जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उक्त विद्यालयों के नाम कोई भूमि नहीं होने का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। इसके अलावा शिकायकर्ता ने ऐसे विद्यालयों द्वारा निधि से प्राप्त की गयी धनराशि को भी स्पष्ट रूप से अंकित किया है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा बिना भूमि-भवन वाले कतिपय विद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है परन्तु कुछ विद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गयी है।
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने प्राप्त शिकायत एवं उपलब्ध कराये गये साक्ष्यों के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी आजमगढ़ को निर्देश दिया है कि प्रार्थना पत्र में उल्लिखित तथ्यों के सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही कराते हुए कृत कार्यवाही से तीन के अन्दर अवगत करायें।
Comments
Post a Comment