बिना तैयारी के किये गये लाक डाउन का परिणाम पूरा देश भुगत रहा है-प्रवीण सिंह
आजमगढ़। (लास्ट टाक संवाददाता) उत्तर कांग्रेंस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में तेज बहादुर यादव एडवोकेट के आवास पर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि कोविड -19 कोरोना महामारी की चपेट में पूरा देश आ चुका है, अखिल भारतीय कांग्रेस के पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाॅधी के द्वारा बार-बार आगाह करने पर भी सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आनन-फानन में बिना तैयारी के लाक डाउन घोषित कर दिया गया उसका दुष्परिणाम पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है।
प्रवासी मजदूर देश के तमाम प्रदेशों से पैदल अपने घरों को वापस जा रहे हैं कितनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया, सरकार संवेदन शून्य हो चुकी है। महामारी के दौर में गंदी राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्रीमती प्रियंका गाॅधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस करोना फाइट्स व हाइवे टास्क फोर्स बनाकर लगातार पीड़ितों की मदद अपनी देखरेख में करवा रही हैं।
प्रवासी मजदूरों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुये श्रीमती प्रियंका गांधी द्वारा सुरक्षित प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुॅचाने की लिए स्वयं 1000 बसों की व्यवस्था कर उत्तर प्रदेश सरकार से अनुमति मांगी थी, सरकार द्वारा इसमें भी राजनीति की जा रही है। बसों को बुलाकर कभी लखनऊ, कभी आगरा बुलाकर परेशान किया जा रहा है जिससे प्रवासी मजदूरों को कांग्रेस द्वारा घर न पहुॅचाया जा सके।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमा सिंह ने मांग की है कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुॅचाने के लिए कांग्रेस की बसों की बिना शर्त अनुमति दी जाय। कांग्रेस इसमें केाई राजनीति नहीं कर रही है और यह अपेक्षा करती है कि वर्तमान सरकार भी प्रवासी मजदूरों के सहयोग में कोई राजनीति न करें।
बैठक में बेलाल अहमद, तेजबहादुर यादव, दिनेश यादव, शीला भारतीय, प्रदीप यादव, श्यामदेव यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment