लुधियाना से 1254 जालन्धर से 1350 आजमगढ़ पहुॅचे प्रवासी मजदूर
आजमगढ़ । लुधियाना से 1254 प्रवासी मजदूर एवं जालन्धर से 1350 प्रवासी मजदूर रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर पहुॅचे। लुधियाना से आने वाले प्रवासी मजदूरों में 1161 आजमगढ़ के तथा 93 अन्य जनपदों के हैं, इसी प्रकार जालन्धर से आने वाले प्रवासी मजदूरों में 1088 आजमगढ़ के तथा 262 अन्य जनपद के हैं।
इसके दृष्टिगत रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पहुॅचकर आये हुए प्रवासी मजदूरों से बात-चीत की गयी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया। इसी के साथ ही उक्त सभी प्रवासी मजदूरों को उनके संबंधित तहसील के शेल्टर होम में भेजा गया है। इसके बाद शेल्टर होम में उनको दो दिन के लिए रखा जायेगा, इसके बाद तीसरे दिन उनमें सर्दी, खाॅसी, बुखार या श्वास का कोई लक्षण नही दिखायी देता है तो उनको 21 दिन के लिए होम क्वारंटाइन हेतु भेज दिया जायेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment