पुलिस की सक्रियता से वांछित अपराधी गिरफ्तार

         आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान में आज एक और अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गया। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजगमढ व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर आजमगढ के दिशा में तलाश वांछित अपराधी व वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय साथी उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह व उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार दुबे मय हमराही कर्म0गण द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत  मु0अ0सं0 45/2020 धारा 302 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त इसराईल उर्फ समीर खान उर्फ अली हैदर पुत्र मो0 हुसैन ग्राम भरौली थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को आज ग्राम सरैया मजार के पास थाना क्षेत्र अतरौलिया से गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या