आजमगढ़ पुलिस का मानवीय चेहरा
आजमगढ़। पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी होता हैं लेकिन कभी-कभी उनका ऐसा भी रूप आता है कि जिसे देखकर लोगबाग डर जाते हैं। इस समय देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है। हर जगह लाक डाउन कर दिया गया है। इसी कड़ी में कोरोना वायरस की महामारी के बाद लॉक डाउन के इस मुश्किल समय में पुलिस का सराहनीय कार्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जिले के आसपास रहने वाले लोगों को भोजन और पानी उपलब्ध कराना तथा ऐसे मुश्किल समय में तमाम बेसहारा रिक्शा चलाने वाले और मजदूरी करके अपना पेट पालने वालों को आजमगढ़ पुलिस ने भोजन कराने के लिए व्यवस्था की है।
इसी कड़ी में डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त कर लाकडाउन का जायजा लिया गया तथा लाकडाउन का पूर्णतया पालन करने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही 02 दर्जन से अधिक जरुरतमंदो को 25-25 किलो राशन सामग्री उनके घर पर ही पहुंचाई गयी। तत्पश्चात डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगी ड्यूटियों को चेक करते हुए पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक किया गया तथा उन्हें प्रभावी ड्यूटी करने व खुद को सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए साफ-सफाई रखने हेतु उत्प्रेरित किया गया। साथ ही जवानों को लोगों से सद्भावनापूर्वक व्यवहार करते हुए लाकडाउन का पालन कराने व दुर्व्यवहार न करने के निर्देश दिये गये एवं पैदल गश्त दौरान के रास्ते मे बेजुबानों को भी बिस्कुट,फल खिलाया गया ।
Comments
Post a Comment