अहमदाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण में लगातार वृद्धि
अहमदाबाद. गुजरात में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप फैलता जा रहा है। गुरुवार को राज्य में एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के रिकार्ड 76 मरीज सामने आए। वहीं एक ही दिन में अहमदाबाद में रिकॉर्ड 58 पॉजिटिव मरीज पाए गए। यह अब तक राज्य में एक दिन का सर्वाधिक मामला है। वहीं अहमदाबाद में एक ही दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव पाए गए। अहमदाबाद में 58 मामलों में 30 से ज्यादा मामले दाणीलीमडा में पाए गए। इसके अलावा करीब 20 मामले दरियापुर, जमालपुर और आस्टोडिया इलाके में मिले। वहीं मणिनगर, घोड़ासर, थलतेज, जोधपुर और आंबावाडी में एक-एक मरीज शामिल है। इनमें 7 वर्ष से बच्ची से लेकर 74 वर्ष तक का बुजुर्ग व्यक्ति शामिल है। इस तरह राज्य भर में जहां पॉजिटिव मामलों की संख्या 262 तक पहुंच गई है वहीं अहमदाबाद में यह संख्या 142 पहुंच चुकी है। गुरुवार को अहमदाबाद के अलावा पाटण में सात, वडोदरा में चार, राजकोट और सूरत में 2-2 मामले तथा आणंद और छोटा उदेपुर के अलावा दाहोद में भी एक-एक नया मरीज पाया गया। वहीं राज्य का आदिवासी बहुल दाहोद जिला भी अब कोरोना ग्रस्त जिलों की सूची में शामिल हो गया है। यहां पर गुरुवार को एक नया मामला पाया गया। इस तरह राज्य के कुल 33 जिले में 18 जिलों में कोरोना का मामला सामने आ चुका है।
Comments
Post a Comment