बच्चे पढ़ाई को बोझ नहीं समझेंगे तभी उनकी प्रतिभा में निखार आयेगा-डीएम

सुन्दर प्रस्तुतिया देते बच्चें
आजमगढ़। जिले के खोजापुर ग्राम में स्थित ‘जे डान वास्कों' स्कूल में विद्यालय के प्रथम वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कायक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवन के साथ आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी श्री नागेन्द्र प्रसाद सिंह के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात् गणेश वन्दना के साथ विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर आगत लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिलाकधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सबके लिए जरुरी है। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी पारंगत होना चाहिए। तभी बच्चे पढ़ाई को बोझ नहीं समझेंगे व उनके प्रतिभा में निखार आयेगा। बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के ग्रामीण अंचल में स्थित इस सी0बी0एस0ई0 विद्यालय के बच्चों ने जो प्रस्तुतियां दी वह अविस्मरणीय है।
          विद्यालय के प्रबन्धक रामप्रकाश राय उर्फ बबलू राय क्षेत्र के अभिभावकों से इसी प्रकार आगे भी शिक्षा के माध्यम से उनकी सेवा करते रहने का संकल्प लिया तथा विद्यालय से से सम्बन्धित सुविधाएं बढ़ाने का भरोसा भी दिलाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार यादव  ने विद्यालय की प्रगति आख्या इस अवसर पर प्रस्तुत की तथा प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन अभय तिवारी, विनय यादव, अभिनव निषाद, खुलूद फातिमा एवं महक मौर्या के द्वारा किया गया।
           कार्यक्रम में उपस्थित रहे सहजानन्द राय, ऋषिकान्त राय, आर0पी0राय, श्रीमती गीता रानी यादव, मन्टू राय, सूरज श्रीवास्तव, संजय पाण्डेय, ने भी मंच पर आकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या