जिला कारागार में साक्षरता शिविर का आयोजन
आजमगढ़।जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के निर्देशानुसार जनपद कारागार आजमगढ़ का निरीक्षण तथा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्रधिकरण आजमगढ़ सचिव राजीव शुक्ला ने कैदियों को सम्बोधित करते हुए विभिन्न कानूनों के बाबत उन्हें अवगत कराया तथा बाल अपराध व महिलाओं से सम्बन्धित अपराध के बाबत विस्तार से जानकारी दिया। बंदियों को संविधान की शपथ दिलायी गयी। शिविर में वरिष्ठ अधिवक्ता सीएल निगम, कारागार अधीक्षक, डिप्टी जेलर तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment