सीएमएस डॉ0 अमिता अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर पल्स पोलियों रैली की रवाना
आजमगढ़ । जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ0 अमिता अग्रवाल द्वारा पल्स पोलियों रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।यह पल्स पोलियों रैली जिला महिला अस्पताल से शुरू होकर शंकर जी मूर्ति, चैक, सब्जी मण्डी, पुरानी कोतवाली, पहाड़पुर होते हुए हर्रा की चुंगी जिला अस्पताल में जाकर एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी।
इस पल्स पोलियों रैली में मिशन अस्पताल के नर्स एवं विभिन्न नर्सिंग विद्यालयों की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस ने बताया कि 19 जनवरी 2020 से 24 जनवरी 2020 तक पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत आंगनवाड़ी/आशा आदि द्वारा डोर टू डोर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलिया की खुराक पिलाई जायेगी। 0-5 वर्ष तक के 6,69,838 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य है।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में 2402 बूथ बनाये गये है, घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1187 टीमें, रेलवे स्टेशन व बस स्टेशनों पर जाकर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने हेतु 46 ट्रांजिट टीम, ईट भट्ठो से लेकर घुमंतु जाति को पोलियो रोधी दवा पिलाने हेतु 31 मोबाइल टीम लगाई गयी है।
इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ0 परवेज अख्तर सहित स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आजमगढ़ महिला हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का जो कई वर्षों से आजमगढ़ में जमी हुई हैं इनके अगुवाई में भ्रष्टाचार का बोलबाला हॉस्पिटल में कायम है यह बड़ी खेत की बात है इनके बारे में काफी शिकायतें होने के बावजूद भी कोई भी करवाई सरकार द्वारा सुनिश्चित नहीं की गई साथ ही साथ इनके चाहतों का या इनके समुदाय उनके रिश्तेदारों का अगल-बगल बड़े-बड़े मेडिकल हाल हैं जो हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा दवा मरीजों को लिखकर उन्हीं के मेडिकल हाथों से ली जाती है मैं आप सरकार से अनुरोध करता हूं 3 को तत्काल प्रभाव से यहां से हटाते हुए निष्पक्षता पूर्वक जांच करें कौन से डॉक्टर द्वारा मरीजों से ऑपरेशन में धन उगाही की जाती है और क्यों की जाती है और अगल-बगल ही क्यों मेडिकल से दवा प्राप्त होती है सोचने की बात है एक तरफ से आंखों में धूल झोंकने के लिए सरकार को गुमराह किया जा रहा है लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से मांग किया जाता है कि विधि संगत कानूनी कार्रवाई करें उस कमेटी गठित हो इन डॉक्टरों के साथ साथ शिकायत की जांच होनी चाहिए
ReplyDelete