भाजपा राज में छले गये पिछड़े और दलित-सूर्यमुखी


आजमगढ़. देश व प्रदेश की भाजपा सरकार ने अति पिछड़ों व अति दलितों का वोट लेकर उन्हें छलने का कार्य किया है। सरकार बनने से पूर्व भाजपा के बड़े नेता अति पिछड़ों एवं अति दलितों के आरक्षण को अलग करने का वादा किए थे लेकिन सत्ता का सुख मिलते ही वे अपने वादे को भूल गये। 

उक्त बातें अति पिछड़ा एवं अति दलित महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंच सूर्यमुखी गोंड ने रविवार को महासंघ की मासिक बैठक के दौरान कही। के कुंवर सिंह उद्यान में रविवार को आयोजित महासंघ की मासिक बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि देश व प्रदेश की सत्ता पर आसीन भाजपा सरकार झूठ बोलने वाली मशीन है। देश व प्रदेश में अति निंदनीय अपराध हो रहे हैं परंतु सरकार कहती है कि अपराध खत्म हो गया है।तेलंगाना राज्य के हैदराबाद व प्रदेश के उन्नाव जिले की घटनाएं सरकार की पोल खोलने के लिए पर्याप्त हैं। बैठक के दौरान दुष्कर्म की शिकार हुई देश की बेटियों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही सरकार से संगठन ने महिला अपराध के प्रति कठोर कानून बनाने की मांग की। 


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या