दुष्कर्म करने में सफल नहीं हुआ तो युवती को मारपीट कर किया घायल

आजमगढ़। अतरौलिया थानान्तर्गत एक गांव का युवक दुष्कर्म की कोशिश में विफल होने पर युवती को मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि इससे पूर्व नामजद आरोपी गांव की एक युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल गया था।
पीड़िता महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह शनिवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे अपने घर जा रही थी। इस दौरान उसके गांव का एक युवक उसे जबरन रोक लिया और बलात्कार की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि इससे पूर्व भी गांव की एक युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में आरोपी युवक जेल गया था। तीन माह पूर्व जेल से रिहा होकर आया है।

सम्पर्क करने पर अतरौलिया थाना प्रभारी निरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की की तहरीर पर आरोपी शुभम उर्फ सिब्बू यादव पुत्र रामलखन यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,354,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या