महिला उत्पीड़न का निस्तारण शीघ्र किया जाय-संगीता तिवारी
आजमगढ़ : महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने और पीड़ितों की सुगमता के लिए सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई की गई।
इस दौरान धोखाधड़ी से संबंधित एक, घरेलू हिसा से सम्बन्धित दो, जमीनी विवाद से संबंधित दो प्रकरण में पीड़िता उपस्थित थीं। जिनके प्रकरणों पर त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जेपी सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीके सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी केके सिंह, 181 महिला हेल्प लाइन की टीम से संध्या सिंह, कामिनी सिंह, ममता यादव एवं रंजना मिश्रा थीं।
Comments
Post a Comment