Posts

हत्या के तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

Image
               आजमगढ़। दिनांक 16.11.2021 को ग्राम भीटी में विरेन्द्र चौहान पुत्र स्व0 मुरी चौहान निवासी भीटी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ की हत्या कर दी गयी थी जिसमें मृतक विरेन्द्र चौहान की पत्नी श्रीमती सविता देवी पत्नी विरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम भीटी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ द्वारा थानास्थानीय पर नामजद तहरीर दी गयी जिसके आधार पर मु.अ.स. 181/2021 धारा 302 भादवि विरुद्ध 1.रामबाबू पुत्र गोविन्द चौहान 2. श्याम बाबू पुत्र गोविन्द चौहान 3. शैलेष यादव पुत्र हरिकेश यादव समस्त निवासीगण ग्राम भीटी थाना तरवां आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।           पुलिस अधीक्षक आजमगढ श्री अनुराग आर्य द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्त/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ श्री शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री मनोज कुमार रघुवंशी के निर्देशन मे दिनांक- 20.11.2021 प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह मय फोर्स के साथ मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम बेलहाडीह में दब...

मुलायम सिंह जी गरीबों, किसानों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों को हक दिलाने के लिये सदैव याद किये जायेंगे-रामदर्शन यादव

Image
                    आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के रेलवे स्टेशन स्थित पार्टी कार्यालय पर सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री व प्रसपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन एकता दिवस के रूप में मनाया गया। जन्मदिन कार्यक्रम का शुभारम्भ लालचन्द यादव बाबूजी और पदाधिकारियों ने केक काटकर किया। सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वस्थ, दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना किया।प्रदेश महासचिव व मंडल प्रभारी रामदर्शन यादव ने कहाकि नेता जी गरीबों, किसानों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों को हक दिलाने के लिए पूरे विपक्ष को एक सूत्र में बांधकर सत्ता परिवर्तन कराने के लिए सदैव याद किये जायेंगे। उनका पूरा जीवन वंचितां को हक की लड़ाई के लिए समर्पित है। बड़े-छोटे कार्यकर्ताओं को समान रूप से स्नेह देने वाले नेताजी आज पूरे देश में नेताजी के नाम से जाने जाते है।           राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहाकि नेताजी किसानों के मसीहा के रूप में जाने जाते है। उनका पूरा जीवन संघर्ष व...

छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन को विद्यालय लागिन पर अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग के पात्र छात्र/ छात्राओं के छात्रवृत्ति डाटा को आज ही विद्यालय लागिन से अग्रसारित करना सुनिश्चित करें

Image
          आजमगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2021 थी जो समाप्त हो गयी है।           उन्होने जनपद के समस्त पूर्वदशम शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है किछात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन को विद्यालय लागिन पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग के पात्र छात्र/ छात्राओं के छात्रवृत्ति डाटा को आज ही विद्यालय लागिन से अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, जिससे छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो सके। यदि किसी भी पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा विद्यालय स्तर से अग्रसारित नहीं होता है तो सम्बन्धित संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के प्राप्त आदेर्शो निर्देर्शों का पालन करें

Image
               आजमगढ़ । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र निष्पक्ष शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्मिक एवं प्रशिक्षण तथा कर्मचारी कल्याण योजना हेतु, सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता, स्वीप/सोशल मीडिया एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब हेतु मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, आदर्श आचार संहिता हेतु, सुरक्षा योजना/सुरक्षा बलों की तैनाती हेतु निर्वाचन संचालन/कानून एवं शांति व्यवस्था तथा नर्ववैलिटी हेतु, टेन्टेज, विद्युत एवं लाउडस्पीकर कार्यां का सत्यापन एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराये गये साफ्टवेयर पर प्रतिदिन आनलाइन फिडिंग हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, चुनाव शिकायतें एवं विधि प्रकोष्ठ/हेल्प लाइन/काल सेन्टर/सी-विजल/एमसीसी एवं कानून व्यवस्था की दैनिक रिपोर्टिंग हेतु, क्रिटिकल मतदेय स्थल (निर्वाचक नामावलियों एवं मतदेय स्थल)/वर्नाविलटी मैपि...

मत्स्य पालन के साथ इन्टीग्रेटेड फिश फार्मिंग, जल जीव पालन, (मोती पालन) पर विस्तृत जानकारी दी गई

Image
                         आजमगढ़। मात्स्यिकी दिवस के उपलक्ष्य में एक विभागीय कार्यक्रम जनपद स्तर पर कार्यालय मत्स्य विभाग के कैम्पस प्रांगण राहुल नगर मड़या में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद के मत्स्य पालकों, मत्स्य व्यवसायियों व मत्स्य पालन के इच्छुक व्यक्तियों को मत्स्य पालन की संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, फिश फामर्स ऐप पर रजिस्ट्रेशन से मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, लाइबली हुड योजना, दस वर्षीय पट्टे एवं मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं मत्स्य पालन के साथ इन्टीग्रेटेड फिश फार्मिंग, जल जीव पालन, (मोती पालन) पर विस्तृत जानकारी दी गई lकार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्र प्राप्त करने के साथ किसान क्रेडिट कार्ड वितरण एवं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में रियरिंग यूनिट, नया तालाब निर्माण, बायोफ्लॉक निर्माण के लाभार्थियों को अनुदान उपलब्ध कराया गया। साथ ही मत्स्य पालकों का रजिस्ट्र...

मुबारकपुर विधान सभा से रामदर्शन यादव की जीत सुनिश्चित

Image
लास्ट टाक द्वारा किया गया सर्वें बताता है कि इस बार रामदर्शन यादव को इस चुनाव में भारी बहुमत से जीतने से उनके विरोधी भी नहीं रोक सकते। कारण यह कि रामदर्शन का मुबारकपुर मेें एक बड़़ा जनाधार ही नहीं है बल्कि उनके समर्थक रामदर्शन को विजयी बनाने के लिये किसी भी हद से गुजर सकते हैं, कारण यह है कि रामदर्शन ने मुबारकपुर विधानसभा के वोटरों को कभी भी निराश नहीं किया वह उनके हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहे। यही कारण है कि रामदर्शन को विजयी भव का आर्शीवाद मिल चुका है।                आजमगढ़। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूर्वांचल में गुटबाजी से से परेशान  हैं यह गुटबाजी यदि खत्म नहीं हुयी तो आजमगढ़ मेें मुलायम सिंह यादव का सूरज डूब  जायेगा। सूचनाएं बताती है कि आजमगढ़ में दावेदारों से अधिक नेताओं मेें एक दूसरे से बड़ा साबित करने की होड़ चल रही है । इस लड़़ाई का खामियाजा समाजवादी पार्टी पहले ही भुगत चुकी हैं।           पिछले चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव से नाराज लोग एक के बाद एक कर शिवपाल यादव के सेक...

उ0प्र0 पॉवर कारपोरेशन विविदा, संविदा कर्मचारी संघ का धरना तीसरे दिन भी जारी

Image
आजमगढ। उ0प्र0 पॉवर कारपोरेशन विविदा, संविदा कर्मचारी संघ जनपद इकाई द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर चलाया जा रहा धरना शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए पॉवर कारेपोरेशन प्रबंधन को कोसा। कहाकि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी कार्य बहिष्कार कर धरना जारी रहेगा। कर्मचारियों के धरने को आटो रिक्शा चालक संघ के सरंक्षक प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी, अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक व कोषाध्यक्ष विरेन्द्र यादव ने अपना समर्थन दिया।धरने को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बलवंत सिंह ने कहाकि संघ और पॉवर कारपोरेशन, ऊर्जा मंत्री के बीच कई बार मांगों को लेकर वार्ता हुई लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला। सरकार और कारपोरेशन प्रबंधन के रवैये के चलते विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी परेशान है। उन्होने कहाकि आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रूपये निर्धारित कर सरकार द्वारा समय समय पर दिये जाने वाले हित लाभों का लाभ दिया जाय। विभाग की नीतियों के अनुसार मस्टरोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर समान कार्य के लिए समान वेतन दि...