Posts

भारत रक्षा दल ने की विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग

Image
          आजमगढ़, जलभराव से पीड़ित मुहल्ले में विद्युत आपूर्ति को लेकर आज भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर मांग किया कि नगर क्षेत्र के आसपास के गांव मोहल्ले जहां महीनों से बिजली नहीं आ रही है बिजली आपूर्ति की व्यवस्था कराई जाए ताकि लोगों कुछ राहत मिल सके। ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि 16 सितंबर की हुई बारिश से कुछ मोहल्ले जलभराव से पीड़ित हैं , खास तौर से कोलबजबहादुर ,कोल पांडेय के लोग काफी परेशान हैं, एक तो जल भराव ऊपर से विद्युत का ना होना कोढ़ में खाज का काम कर रहा है, लोगों को पीने के पानी की बड़ी समस्या हो रही है, जीवन यापन कठिन हो गया है जिन लोगों के पास दूसरा कोई ठिकाना था वह तो चले गए लेकिन जिनका एकमात्र ही बसेरा है वह तो परेशान है यह भी भारत के नागरिक हैं और विद्युत उपभोक्ता हैं इन्हें भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था करके विद्युत आपूर्ति किया जाए।            मांग पत्र को लेते हुए अभियंता ने कहा कि जहां पर विद्युत के खंभे हैं वहां कोशिश होगी की आपूर्ति बहाल हो सके जहां पर अंडरग्राउ...

वर्सटाइल डांस क्रू के तत्वावधान में डांडिया उत्सव नृत्य का आयोजन सम्पन्न

Image
          आजमगढ़। वर्सटाइल डांस क्रू के तत्वावधान में गुरूवार को हीरापट्टी स्थित आरडी गार्डेन में डांडिया उत्सव नृत्य का आयोजन किया गया। इस डांडिया नृत्य में डांस एकेडमी के अलावा शहर के अन्य संस्थाओं के बच्चों और महिलाओं ने प्रतिभाग किया और गानों पर नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुती दी।वर्सटाइल डांस क्रू द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव में विभय कुमार, कमलेश चौहान, आशीष, जीतू चौहान, अमित यादव, नन्दनी चौहान, करन सोनकर, तनु कुमारी, बबलू, अंकिता यादव, सन्नी, प्रवेश ने अपनी प्रस्तुतियों से मनमोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय लक्ष्मी मिश्रा व संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।                इसके बाद संरक्षक मंडल ने हुनर संस्थान के सुनील दत्त विश्वकर्मा, रीदम डांस एकेडमी के अम्बुज कुमार, भविष्य दीप कला केन्द्र के शरद गुप्ता, तपस्या क्रियेटिव स्कूल के मनन पांडेय व आरडीआई के सौरभ चौधरी को सम्मानित किया। आयोजक अभय सिंह के अलावा अमितलता सिंह, सुमन सिंह, नीलम सिंह, विजयलक्ष्मी मिश्रा, निरूपमा सिंह, सीमा भारती आदि उपस्थित रहे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पैकेज-05 का निरीक्षण किया गया

Image
          आजमगढ़ 14 अक्टूबर-- अपर मुख्य सचिव, गृह एवं यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अवनीश अवस्थी जी द्वारा आज जनपद आजमगढ़ मे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पैकेज-05 का निरीक्षण किया गया l           इसी के साथ ही अपर मुख्य सचिव ने पैकेज-05 के मीटिंग हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक की गई l श्री अवस्थी ने अधिकारियों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए l         इस अवसर पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, अपर जिला अधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, यूपीडा के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

ज्ञान द्वारा अज्ञानता मिटाकर विजयादशमी पर्व मनाएँ-स्वामी प्रभाकर नन्द

Image
          आजमगढ़। ईश्वर प्रेमियों के लिए दशहरा, दशमी या विजयादशमी आत्म चिंतन का पर्व है।यह पर्व हमें सोचने पर विवश करता है कि रावण को आज तक क्यों जलना पड़ रहा हैऔर इसके विपरीत प्रभु भक्तों को आज भी पूजा जाता है। एक ओर सुग्रीव है जिसने प्रभु श्री राम के चरणों में शीश झुकाया और प्रभु का अनन्य भक्त बनगया। वहीं दूसरी ओर दसग्रीव है, तीनों लोकों पर विजय प्राप्त करने वालाप्रभु श्री राम का प्यारा नहीं बन पाया।यदि गहराई से देखा जाए तो एक ही कारण उभरकर सामने आता है और वह है ‘ग्रीव’ अर्थात गरदन। रावण के दस शीश हैं परन्तु ‘सु’ भाव सुंदर नहीं हैं। जबकिबाली के छोटे भाई सुग्रीव के पास एक ही शीश है परन्तु ‘सु’ भाव सुंदरता सेसजी हुई है। सुंदरता का संबंध यहाँ बाह्य जगत से नहीं अपितु आध्यात्मिक जगतसे है। जो शीश भक्ति के सागर में डूब जाए, प्रभु के चरणों में नतमस्तक होजाए वही सुंदर है। परन्तु जो ग्रीवा अहंकार से अकड़ जाए और प्रभु चरणों मेंझुकने का गुण भूल जाए वह बदग्रीव ही कहलाती है। आखिर क्या अंतर था दोनों के दृष्टिकोण में कि एक को हर दशमी पर जलाया जाता है और एक की गणना आज भीप्रभ...

साईकिल पर सवार होने को बेकरार दिखे शिवपाल

Image
आगरा। प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन यात्रा आगरा पहुॅच गयी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन की तस्वीर इस बार बदल सकती है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन की अपनी इच्छा दबा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के लिए समाजवादी पार्टी उनकी प्राथमिकता में है।           आजमगढ़ में सपा को साफ करने का संकेत  देने के बाद भी आगरा में शिवपाल यादव का सपा के गठबंधन की इच्छा जाहिर करना साफ बता रहा है कि अब भी भतीजे से उनका मोह भंग नहीं हुआ है। शिवपाल ने यह भी साफ किया कि कांग्रेस और बीजेपी से उनकी पार्टी का गठबंधन नहीं होगा। सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा लेकर आगरा पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि वे सभी समान विचारधारा वाले और सेक्युलर दलों से गठबंधन कर सकते हैं। मगर उनकी पहली प्राथमिकता अब भी समाजवादी पार्टी है। अगर एसपी से गठबंधन हो जाए तो अच्छा है। अखिलेश यादव की विजय यात्रा के बारे में पूछे गए सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि एसपी और हमारा दल दो अलग-अलग राजीनतिक पार...

पुरानी पेंशन कार्मिक का जीने का आधार-सुभाष चंद यादव

Image
               आजमगढ ।   एनपीएस और निजीकरण के विरोध में जनपद मुख्यालय पर दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को प्रस्तावित पदयात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक तरवां के शिक्षक व कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक चौरी बेल्हा इंटर कॉलेज तरवां के प्राँगण में सम्पन्न हुई ।           बैठक की अध्यक्षता इंटर कालेज के वरिष्ठ शिक्षक राजेश सिंह तथा संचालन जिला संगठन मंत्री घनश्याम यादव ने किया। बैठक की आए अटेवा आजमगढ़ के जिला संयोजक सुभाष चंद यादव ने पुरानी पेंशन को कार्मिक का जीने का आधार बताया और इस आंदोलन की सफलता के लिए अनवरत संघर्ष की आवश्यकता को रेखांकित किया। श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंडेश्वर के एसोसिएट प्रोफेसर,जिला सहसंयोजक डॉ० रामजी वर्मा ने 22 अक्टूबर को जनपद मुख्यालय पर प्रस्तावित पदयात्रा कार्यक्रम की सफलता के लिए उपस्थित साथियों से सक्रिय सहयोग की मंशा व्यक्त की।           ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष,अटेवा तरवां ब्लॉक सहसंयोजक देवेश यादव ने अटेवा के पेंशन आं...

जन-जन को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों की जानकारी दिये जाने का निर्देश

Image
          आजमगढ़ । माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ के दिशा -निर्देशों के अनुपालन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ सुश्री अनीता की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन जनपद न्यायालय आजमगढ़ में किया गया।           उपस्थित अधिकारीगण को दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवम्बर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनायें जाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने का निर्देश दिया गया है। आम जनमानस को राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक सहायता कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराने एवं जनपद आजमगढ़ के प्रत्येक गांव, पंचायतों, कस्बों, ब्लॉकों आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर राज्य प्राधिकरण द्वारा जारी कार्ययोजना के तहत जन-जन को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों की जानकारी दिये जाने, विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यों की जानका...