कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए की गई चर्चा बैठक
भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की सभी मर्यादाओें को तोड़ कर आम आदमी को बेबस और लाचार बना दिया हैै-धीरज आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक करतालपुर स्थित शकुलन्तम मैरेज हाल में सोमवार को हरिश्चन्द्र गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. मदन राम व विशिष्ट अतिथि शाह आलम जमाली विधान मण्डल नेता, आजाद अरिमर्दन , डा. बलिराम पूर्व सांसद, सुनील कुमार, विनोद चौहान, ओंकार शास्त्री, विजय कुमार, सिकंदर कुशवाहा मौजूद रहे। बैठक में मा. कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. मदन राम मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी व आजमगढ मंडल ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी में उन लोगो का हित सुरक्षित हैं जिनका सदियों से उत्पीड़न होता रहा है। क्योकि बहुजन समाज पार्टी सर्व जन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर काम करती है। उन्होंने आगे कहा कि आज भाजपा की सरकार केन्द्र व प्रदेश में होने के बावजूद लूट हत्या अपहरण बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई ने किसान मजदूर...