प्रमुख सचिव ने शहर में स्थित गौशाला (गो आश्रय स्थल) का निरीक्षण किया
आजमगढ़ 06 सितम्बर। जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण, श्री के0 रविंद्र नायक ने आज निर्माणाधीन महर्षि चंद्रमा ऋषि आश्रम का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव ने किचन, बाउंड्रीवाल, पानी टंकी एवं नई बिल्डिंग की गुणवत्ता को बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने किचन की दीवारों की सीलन को दूर करने तथा बिजली के बोर्ड एवं प्लग को गुणवत्ता युक्त लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने किचन के दरवाजे पर सनमाइका लगाने का भी निर्देश दिया। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था एवं अभियंताओं को निर्माण कार्य समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रमुख सचिव ने शहर में स्थित गौशाला (गो आश्रय स्थल) का निरीक्षण किया तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुओं के लिए हरे चारे एवं भूसे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिक से अधिक गायों को किसानों को देने का निर्देश...