पुलिस मुठभेड में चार शातिर चोर गिरफ्तार
आजमगढ़। वांछित,ईनामिया,लूटेरो तथा चोरो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में रत्नेश कुमार दुबे चौकी प्रभारी कस्बा मुबारकपुर मय हमराह हे0का0 रविन्द्र कुमार सिंह ,हे0का0 सुधीर कुमार व का0 सद्दाम हुसैन के साथ इस्लामपुरा में संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चेंकिंग कर रहे थे कि वही पर क्षेत्र भ्रमण करते हुए उ0नि0 श्री अश्वनी कुमार मिश्रा व का आशीष कुमार यादव भी आ गये । पुनः सभी लोग साथ मिलकर इस्लामपुरा तिराहे पर सघन चेकिंग करने लगे । चेकिंग के दौरान शाहगढ़ की तरफ से 02 मो0साईकिल सवार चार व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये कि पुलिस बल द्वारा उक्त दोनो मोटरसाइकिल को टार्च की रोशनी देकर रूकने का ईशारा किया गया कि पुलिस को सामने देख उक्त दोनो मोटर साईकिल सवार मो0सा0 मुड़ाकर भागने का प्रयास किये कि लड़खडा कर गिर पड़े । पुलिस बल को अपनी तरफ आता देख चारो व्यक्ति उठकर खेत की तरफ भागने लगे । संदिग्ध होने पर पुलिस द्वारा पीछा करने पर अपने आप को पुलिस से घिरा देख एक व्यक्ति ने पुलिस पार्टी प...