Posts

राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र का आगमन 19 अगस्त को

Image
               आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र का आगमन 19 अगस्त को 12 बजे जनपद में होगा। एम.एस.डी. पालिटेक्निक कालेज बालपुर खरैला में आयोजित विचार संगोष्ठी के मुख्य अतिथि होंगे। इस आशय की जानकारी बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने दिया।जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगोष्ठी में पूर्व मंत्री नकुल दूबे, महेन्द्र पाण्डेय, सूर्यमणि शुक्ला, पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी व संसदीय दल के नेता रितेश पाण्डेय भी प्रतिभाग करेंगे। संगोष्ठी के आयोजक संतोष कुमार मिश्र ने कहाकि प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की को लेकर इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। बसपा ही ऐसी पार्टी है जिसमें ब्राह्मण समाज का हित सुरक्षित है। अन्य सभी पार्टियां ब्राह्मण समाज को छलने का काम किया। उन्होने जनपद के ब्राह्मण समाज के लोगों से विचार संगोष्ठी में प्रतिभाग करने की अपील किया है।

वृद्धा आश्रम समाज के बीच का वह कोना है जहां वृद्ध अपने जिन्दगी की शाम बसर करता है-अलका श्रीवास्तव

Image
               आजमगढ़। शक्ति सेवा संस्थान की महिलाओं द्वारा फरिहा स्थित वृद्धा आश्रम पर पहुंचकर सेवा का नजीर प्रस्तुत किया। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव के नेतृत्व में जहां वृद्ध महिलाओं को साड़ी, मास्क वहीं पुरूषों में लुंगी, टी-शर्ट बिस्किट आदि उपलब्ध कराया गया। इसके बाद महिलाओं ने अपने हाथों से पकाये भोजन को वृद्धाजनों को खिलाकर आत्मीयता का बोध कराया। इसके साथ ही आगे भी इसी तरह की मदद को जारी रखने का वादा किया।             संस्था अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव ने कहाकि समाज में अपनों से वृद्धा आश्रम समाज के बीच का वह कोना है जहां वृद्ध अपने जिन्दगी की शाम बसर करता है। संस्था शुरू से ही अपने खास दिनो को ऐसे लोगों के बीच में मनाने के लिए संकल्पित रही है। इसीलिए इस तरह की सेवा करके संस्था ने समाज में ऐसे कार्यो के लिए सभी को आगे आने की अपील करती है।             भोजपुरी गायक व सचिव मनीष चौधरी ने कहाकि भारतीय संस्कृति ही बुजुर्गो का सम्मान करना रह...

बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने में योग उपयोगी : रवि प्रकाश

Image
         आजमगढ़ : बच्चों के सर्वांगीण व बौद्धिक विकास के लिए जिला कलेक्ट्रेट परिसर पर रवि प्रकाश यादव द्वारा योग की बारीकियां सिखाई जिसमें रवि प्रकाश यादव ने योग की शुरुआत मंत्रोच्चारण के साथ की मंत्र उच्चारण के बाद उन्होंने बताया कि योग बच्चों का सर्वांगीण और बौद्धिक विकास बहुत तेजी से होता है ,योग से बच्चों का प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होता है बच्चों को सक्रिय बनाने और आत्मविश्वास बढ़ाने में योग बहुत ही उपयोगी है रोजाना योग करने से बच्चों का काम के प्रति ध्यान केंद्रित होता है बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए ताड़ासन गरुड़ासन त्रिकोणासन तिर्यक ताड़ासन बौद्धिक विकास के लिए भस्त्रिका कपालभाति अनुलोम-विलोम भ्रामरी का विस्तृत अभ्यास कराया । और उन्होंने बताया कि हर रविवार और मंगलवार को योग का अभ्यासकलेक्ट्रेट परिसर में कराया जाएगा सभी बच्चों को इसका लाभ उठाना चाहिए ।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को नियमित प्रवर्तन कार्यवाही करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Image
          आजमगढ़। आगामी रक्षाबंधन पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को नियमित प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैंl           तत्क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आज शिकायत के आधार पर फेमस बेकरी पर छापा मारकर केक एवं रश्क के 02 नमूने तथा कैफे-24, हाफ़िज़पुर से पनीर का 01 नमूना, अंश स्वीट हाउस बैठौली से मिल्क केक का 01 नमूना, इस प्रकार कुल 04 नमूने जाँच हेतु संग्रहित कर क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किया गयाl जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा परीक्षा दिनॉक 24 अगस्त को -जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
               आजमगढ़ 17 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (Priliminary Eligibility Test- 2021) की लिखित परीक्षा दिनॉक 24 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में दो पालियों (प्रथम पाली पूर्वान्ह 10.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक द्वितीय पाली अपरान्ह 3.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक) में कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि जनपद आजमगढ़ में निर्धारित 68 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, प्रति 3-4 परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया जाना हैं।           उन्होंने कहा कि दिनांक 20 अगस्त 2021 को दो पालियों में आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2021 में परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/ गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुँ...

भारत रक्षा दल ने आज शमशान घाट पर शवदाह गृह निर्माण का शिलान्यास करवाया

Image
               आजमगढ़।  अगस्त, स्थानीय राजघाट पर गैस आधारित शवदाह मशीन लगाने के अभियान में लगे भारत रक्षा दल ने आज शमशान घाट पर शवदाह गृह निर्माण का शिलान्यास करवाया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजघाट पर ज्यादा संख्या में मृतक शरीर दाह संस्कार के लिए लाए जाने लगे हैं,लोगों को दाह संस्कार करने में काफी परेशानी होती है, बड़े महानगरों शवदाह गृह लगे हैं लेकिन अब उसकी आवश्यकता यहां भी होने लगी है, इस आवश्यकता और लोगों की जरूरत को समझते हुए हम लोगों ने यहां पर गैस आधारित शवदाह मशीन बनाने की योजना बना ली थी ,इस मशीन लगाने में 26, 27 लाख का खर्च होने वाला है ।यह सारा खर्च जन सहयोग से होना है, इसके लिए आम जनता ने पहल करना भी शुरू कर दिया है , कुछ ही महीनों में यहां पर गैस आधारित अंत्येष्टि मशीन काम करने लगेगी, इस मशीन से दाह संस्कार करने में 40 से 50 मिनट का समय, 14 किग्रा गैस का खर्च,और वायु व जल प्रदूषण पर नियंत्रण, पेड़ों का कटान में कमी होने से पर्यावरण को फायदा होगा, मृतक शरीर के वजन का मात्र 5% राख निकलेगी जिसे मृतक क...

प्रसपा के सम्मेलन में अबकी बार रामदर्शन यादव के नारों से गूँज उठा मुबारकपुर

Image
     प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) द्वारा मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्तासम्म्मेलन का आयोजन नगर के इंडिया गेस्ट हाउस में किया गया। जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने ने मुख्य अतिथि प्रसपा प्रदेश महासचिव व मुबारकपुर पूर्व विधायक रामदर्शन यादव का मार्ल्यापण कर जोरदार इस्तकबाल किया।             आजमगढ़। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रसपा महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि मुबारकपुर के साथियो द्वारा समर्थन से मैं अभिभूत हूं, यहां आज अपने सभी साथियों के प्रति सदा कृतज्ञ रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं मुबारकपुर के लोगों की खुशहाली के लिए सदा संघर्ष करता रहता हूं। श्री यादव ने आगे कहा कि क्षेत्र के गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, दलितों के मान सम्मान के लिए हर स्तर पर संघर्ष करता रहा हूं। जिसका परिणाम है कि आप इस वर्षांत में भी इतनी भारी संख्या में अपना समर्थन देने आये है, आज देश व प्रदेश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। भाजपा पर निशाना साधते हुए रामदर्शन यादव ने कहा कि गरीबों, किसानों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ो...