जाफरपुर में बृजेश कुमार दुबे जाफरपुरी की देखरेख में हुआ अनाज वितरण
आजमगढ़। नगर के जाफरपुर में स्थित कोटेदार रामचंद्र राम के सरकारी राशन की दुकान पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनान्तर्गत निशुल्क अनाज वितरण स्वच्छता अभियान के जिला प्रभारी बृजेश दूबे जाफरपुरी के हाथों से किया गया। इस दौरान कोटेदार की मौजूदगी में ग्राम वासियों को निशुल्क अनाज दिलवाया गया, जो आगे भी जारी रहेगा। कोरोना काल में जिनके रोजी रोजगार बंद हो गए थे उनके परिवार के जीवन यापन करने के लिए बहुत ही अच्छी योजना है। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान सफल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद दिया।इस मौके पर बृजेश कुमार दुबे जाफरपुरी स्वच्छता अभियान के जिला प्रभारी व ग्रामवासी शामिल रहे।