Posts

जाफरपुर में बृजेश कुमार दुबे जाफरपुरी की देखरेख में हुआ अनाज वितरण

Image
               आजमगढ़। नगर के जाफरपुर में स्थित कोटेदार रामचंद्र राम के सरकारी राशन की दुकान पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनान्तर्गत निशुल्क अनाज वितरण स्वच्छता अभियान के जिला प्रभारी बृजेश दूबे जाफरपुरी के हाथों से किया गया। इस दौरान कोटेदार की मौजूदगी में ग्राम वासियों को निशुल्क अनाज दिलवाया गया, जो आगे भी जारी रहेगा। कोरोना काल में जिनके रोजी रोजगार बंद हो गए थे उनके परिवार के जीवन यापन करने के लिए बहुत ही अच्छी योजना है। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान सफल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद दिया।इस मौके पर बृजेश कुमार दुबे जाफरपुरी स्वच्छता अभियान के जिला प्रभारी व ग्रामवासी शामिल रहे।

आप जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव के नेतृत्व में 12 बिन्दुओं पर शिकायती पत्र सौंपा गया

Image
               आजमगढ़। कोरोना काल में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त कराने के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस लिया है। इसी को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को लेकर जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव के नेतृत्व में 12 बिन्दुओं पर शिकायती पत्र सौंपा गया।सौंपे गये ज्ञापन में विस प्रभारी गोपालपुर सुनील यादव ने बताया कि अस्पताल का भवन जर्जर हो चुका है, सफाई कर्मी भी तैनाती नहीं है, एक्सरे मशीन पर आपरेटर नहीं है, परशुरामपुर बाजार का गंदा पानी अस्पताल के अंदर जा रहा है। अस्पताल की बाहरी दीवाल भी कई जगह से टूट हुई हैं, जिसके कारण आवारा पशु लगातार परिसर में घूमते नजर आते है। इसके साथ ही ओपीडी भवन का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है जिसके कारण मरीजों को परामर्श की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस अस्पताल पर केई भी महिला चिकित्सक तैनात नहीं है जिसके कारण महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है।           जिला महासचिव इसरार अहमद ने कहा कि सरकार केवल कागज में स्वास्थ्य सेव...

महानगरों की तर्ज पर महिलाओं को क्वालिटी परक कपड़े उपलब्ध करना हमारा लक्ष्य-अलाउद्दीन

Image
               आजमगढ़। नगर के सिधारी स्थित फैंसी साड़ी सेन्टर का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुध्न सिंह ने गुरूवार को फीता काटकर किया। शुभारंभ के मौके पर अधिवक्ता शत्रुध्न सिंह ने कहा कि लम्बे समय से इस क्षेत्र में ऐसे ही प्रतिष्ठान की आवश्यकता थी, पूर्व में स्थापित सलेक्शन सेंटर ने व्यवसायिक कीर्तिमान स्थापित किया है अब फैंसी साड़ी सेंटर के माध्यम से महिलाओं को बाजार मूल्य से कम दर पर विशेष क्वालिटी की रेंज मुहैया करायेगा है। इसके लिए प्रोपराइटर अलाउद्दीन बधाई के पात्र है। फैंसी साड़ी सेंटर के प्रोपराइटर अलाउद्दीन ने कहा कि महानगरों की तर्ज पर महिलाओं को क्वालिटी परक कपड़े उपलब्ध करना हमारा लक्ष्य है। हमारे प्रतिष्ठान के महिलाओं के सभी कपड़े उपलब्ध है, एक बार पधारकर कीफायती खरीदारी का लाभ उठाये।           इस दौरान नेहरूद्दीन, सल्लाउद्दीन, श्यामप्रताप सिंह, श्रीमती सावित्री मिश्रा, अमृत वक्श, कमरूद्दीन आदि मौजूद रहे।

धूम-धाम से मनाया गया अन्नोत्सव दिवस

Image
               आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने बताया की 5 अगस्त का दिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा अन्नोत्सव के रुप में मनाया गया। पांच अगस्त का दिन भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। 5 अगस्त के ऐतिहासिक दिन ही पाकिस्तानी आतंकियों के विरुद्ध सर्जीकल स्ट्राइक किया गया। 5 अगस्त के ऐतिहासिक दिन को ही अनुच्छेद 370 व 35अ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया। 5 अगस्त को ही अयोध्या में भगवान श्रीराम चन्द्र के भव्य मंदिर निर्माण की नींव रखी गयी। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त को अन्नोत्सव के रुप में मनाने का निर्णय लिया है। 5 अगस्त को सभी सरकारी राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत मुफ्त राशन का वितरण किया गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के लाभार्थियों से संवाद किया और सभी को संबोधित किया। इस कार्यक्...

जिला पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस ने पांच सूत्री मांगो का राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

Image
               आजमगढ़। प्रदेश के पिछड़ा, एसी एसटी छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति का भुगतान करने समेत पांच सूत्री मांगो को लेकर जिला पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस कमेटी आजमगढ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमे मांगे पूरी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया।सौंपे गये ज्ञापन में जिला पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस कमेटी आजमगढ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में 69 हजार शिक्षक भर्ती में ओबीसी की आरक्षित सीट में घोर घांधली हुई है। जिसके कारण ओबीसी के आरक्षित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पायी है। जिसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाना न्याय हित में होगा। जिलाध्यक्ष ने आगे बतायाकि हमारी पांच सूत्री मांगों में प्रदेश के पिछड़ा, एससी-एसटी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति जल्द से जल्द भुगतान की जाये, प्रदेश में निवास कर रही अनेक जातियों के लोगों की अलग-अलग जनगणना करायी जाय, स्टेट हाईवे पर आजमगढ़-दोहरीघाट गोरखपुर राजमार्ग पर बगहीडाड़ ग्राम के पास केयाड़ नदी पर...

सिर्फ प्रसपा ही बढ़ती मंहगाई से निजात और निरकुंश अफसरशाही से मुक्ति दिला सकती-रामदर्शन यादव

Image
               आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। संचालन जिला प्रमुख/महासचिव आनन्द उपाध्याय ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने कहाकि सिर्फ प्रसपा ही बढ़ती मंहगाई से निजात और निरकुंश अफसरशाही से मुक्ति दिला सकती है। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के गलत नीतियों के कारण देश के नौजवान बेरोजगार हो रहे है। वहीं किसानों पर तरह तरह से कानून लाकर परेशान किया जा रहा हैं। भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार को जन समस्याओं से कोई्र लेना देना नहीं है वह सिर्फ पूंजीपतियों के लिए कार्य कर सरकारी मशीनरी का निजीकरण कर रही है, जो देश के लिए घातक है। भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर वोट की राजनीति कर सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का काम कर रही है। किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर सिर्फ छला जा रहा है और उनको उपजों का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है। यहीं उनके गन्ना बकायें तक का भुगतान नहीं कर...

युवा मोर्चा व स्वच्छता अभियान के जिला सह संयोजक बने बृजेश कुमार दुबे जाफरपुरी

Image
          आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजेश कुमार दूबे जाफरपुरी को स्वच्छता अभियान का जिला सह संयोजक के रूप में नई जिम्मेदारी मिलने की घोषणा से पार्टी व समर्थकों हर्ष व्याप्त है। जैसे ही इस बात की जानकारी समर्थकों को हुई तो लगातार बधाईयों का क्रम जारी हो गया। उत्साहित कार्यकर्ता मिठाई बांटकर खुशी का इजहार करते नजर आये।शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा व स्वच्छता अभियान के जिला सह संयोजक बृजेश कुमार दुबे जाफरपुरी ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान को आज देश का बच्चा बच्चा भली भांति जानता है। वैश्विक बीमारी कोरोना से बचाव का एक मात्र रास्ता स्वच्छता और मास्क है। उन्होंने सभी से अपील किया कि जब कभी भी घर से बाहर निकले तो मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करें और अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी द्वारा जो भी दायित्व दिया जायेगा उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्हांंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन को योगी सरकार प्रदेश म...