युवा मोर्चा व स्वच्छता अभियान के जिला सह संयोजक बने बृजेश कुमार दुबे जाफरपुरी
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजेश कुमार दूबे जाफरपुरी को स्वच्छता अभियान का जिला सह संयोजक के रूप में नई जिम्मेदारी मिलने की घोषणा से पार्टी व समर्थकों हर्ष व्याप्त है। जैसे ही इस बात की जानकारी समर्थकों को हुई तो लगातार बधाईयों का क्रम जारी हो गया। उत्साहित कार्यकर्ता मिठाई बांटकर खुशी का इजहार करते नजर आये।शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा व स्वच्छता अभियान के जिला सह संयोजक बृजेश कुमार दुबे जाफरपुरी ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान को आज देश का बच्चा बच्चा भली भांति जानता है। वैश्विक बीमारी कोरोना से बचाव का एक मात्र रास्ता स्वच्छता और मास्क है। उन्होंने सभी से अपील किया कि जब कभी भी घर से बाहर निकले तो मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करें और अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी द्वारा जो भी दायित्व दिया जायेगा उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्हांंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन को योगी सरकार प्रदेश म...