अफशां अंसारी ने पति मुख्तार अंसारी के यूपी लाते समय फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताई
सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को फैसला सुनाया था। कोर्ट ने कहा था कि अंसारी को दो हफ्ते के अंदर उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करना होगा आजमगढ़। पंजाब की जेल में बंद, मऊ से बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने की तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच उनकी पत्नी अफशां अंसारी को मुख्तार अंसारी के फर्जी एनकाउंटर का डर सताने लगा है। इस पर मुख्तार अंसारी की पत्नी ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर अपने पति को पंजाब से उत्तर प्रदेश लाने के दौरान उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने का आदेश देने की मांग की है। अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे पत्र में कहा है कि उनके पति मुख्तार अंसारी इस समय पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं और सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को अपने आदेश में उन्हें रोपड़ जेल से दो सप्ताह के अंदर बांदा जेल भेजने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पति एक मामले में चश्मदीद गवाह है जिसमें बीजेपी के विधान परिषद सदस्य माफिया बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह अभियुक्त हैं। अफशां के अनुसार, ‘यह दोनों अभियुक्त सरकारी तंत्र...