Posts

प्रधानपति की हत्या में नामजद छहः गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। 19.01.2021 को श्री सुरेन्द्र नाथ राय पुत्र पारसनाथ राय द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 18.01.2021 को समय लगभग छः बजे शाम वादी अपने लड़के अमरीश के साथ अपने खेत पर पशुओं से फसल की रखवाली के लिए मौजूद थे कि उसी समय मनीष राय अपने चार पहिया वाहन से गोसाई की बाजार से घर आ रहे थे खेत के पास गाड़ी खड़ा करके गाड़ी से उतरकर वादी से बात कर रहे थे कि उसी समय तीन मोटर सीकिल पर सवार होकर कृष्णा राय, कौशल किशोर राय, दीपक उर्फ उपन्द्र राय, अभिषेक उर्फ घुरहु राजेन्द्र प्रजापति तथा कौशल किशोर ललकारे की मारो मिल गया है बचने न पाये कि मारो गोली कि इतने पर कृष्णा राय कौशल किशोर राय दीपक उर्फ उपेन्द्र राय अभिषेक उर्फ बच्चा राय अपने-2 हाथों में लिए असलहे से ताब़ड़-तोड़ गोली चलाने लगे कि गोली की चोट खाकर मनीष राय मौके पर गिर गये अफरा-तफरी मच गयी लोग डरकर घरों में भागने लगे। वादी व वादी के लड़के अमरीश राय ने मौके पर जल रहें बल्व की रोशनी में इस घटना को देखा है। मौके से मनीष को गाड़ी से लेकर बनारस जा रहे थे कि रास्त में ही मृत्यु हो गयी तथा गूरूप्रसाद राय की पत्नी श्रीमती जयप्रदा राय अपने...

आबकारी अधिनियम निरूद्ध एक गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़ । थाना महराजगंज अर्न्तगत वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.01.2021 को SI राजेन्द्र प्रसाद मय हमराही कर्मचारी के थाने से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तथा किसान ट्रैक्टर रैली के दृष्टिगत थाना क्षेत्र मे भ्रमणशील रहकर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी करते हुए तलाश वांछित/वारंटी व विवेचना हेतु क्षेत्र मे मौजूद थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 23/2021 धारा 272, 273 IPC व 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त हरिवंश उर्फ हन्नू पुत्र जीतई यादव ग्राम नौबरार देवारा जदीद किता दोयम थाना महराजगंज आजमगढ़ इस समय औघड़गंज बंधे पर मौजूद है, इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराही कर्मचारी व मुखबीर खास को साथ लेकर तत्काल मौके से प्रस्थान कर औघड़गंज से कुछ दूर पहले पहुँचे। मुखबीर इशारा कर हट-बढ़ गया कि पुलिस ...

गणतंत्र दिवस पर जनमानस को कर्तव्यनिष्ठा व यातायात नियमों की शपथ दिलायी गयी

Image
आजमगढ़। 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन, के प्रांगण में दिनांक-26.01.2021 को भव्य परेड का आयोजन किया गया ।            इस अवसर पर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल श्री विजय विश्वास पंथ व पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ श्री सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का मान-प्रणाम स्वीकार करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री राजेश कुमार भी मौजूद रहे । अतिथि गण का स्वागत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, आजमगढ़ श्री पंकज पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आजमगढ़ श्री सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात,आजमगढ़ श्री सुधीर जायसवाल व अन्य अधीनस्थ अधिकारी /कर्मचारीगण द्वारा किया गया।         तदोपरांत मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा भव्य परेड का निरीक्षण किया गया।परेड में सम्मलित आठ टोलियों का नेतृत्व (प्रथमपरेड कमाण्डर) क्षेत्राधिकारी सगड़ी, आजमगढ़ श्री अजय कुमार यादव, द्वितीय परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी ...

पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जान हेतु गोष्ठी सम्पन्न

Image
आजमगढ़ । शासन के मंशा के अनुरुप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा आजमगढ़ मे चलाये जा रहे अभियान आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल व शान्ति पूर्व ढ़ंग से सम्पन्न कराने जाने के क्रम मे श्रीमान् ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर आजमगढ़ महोदय श्री गौरव कुमार व क्षेत्राधाकारी नगर डा0 राजेश तिवारी द्वारा थाना सिधारी क्षेत्रन्तर्गत इटौरा चौकी क्षेत्र मे 11 ग्राम सभा के जिला निवर्तमान पंचायत सदस्य, निवर्तमान प्रधान, सम्भावित प्रत्यासी गण व भावी प्रधान प्रत्यासीगण व अन्य सम्मानित गणो की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे सभी को शासन के मंशा के अनुरुप आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल व शान्ति पूर्वक ढ़ग से सम्पन्न कराये जाने हेतु शासन के आदेशो-निर्देशो को विस्तार से बताया गया व सभी लोगो को शान्तिपूर्वक आगामी पंचायत चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु सहयोग की अपील की गई । मीटिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक सिधारी विनय कुमार मिश्र व चौकी इटौरा क्षेत्र के समस्त पुलिस बल भी मौजूद रहे ।

स्व. कर्पूरी ठाकुर ने किसानों, मजदूरों व गरीबों के लिए संघर्ष किया-हवलदार यादव

Image
          आजमगढ़। समाजवादी विचारक स्व0 कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती सपा कार्यालय पर मनाई गयी। उपस्थितजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन हुआ।         पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सन् 1967 में उपमुख्यमंत्री व सन् 1971 व 1977 में मुख्यमंत्री बने। उन्होंने आजीवन ईमानदारी सादगी का अनूठी मिसाल पेश किए। वे किसानों, मजदूरों, गरीबों, पिछड़ों के मसीहा थे। उन्होंने पहली बार आरक्षण लागू कर गरीबों का हक दिलाने का फैसला लिया था।           निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि स्व. कर्पूरी ठाकुर ने किसानों, मजदूरों व गरीबों के लिए संघर्ष किया। वर्तमान भाजपा की मोदी-योगी की सरकार दमन का रास्ता अख्तियार कर किसान व अन्य आंदोलनों को कुचलना चाहती है। उन्होंने कहा कि सपा 26 जनवरी को ट्रैक्टर यात्रा गांव-गांव से निकालकर किसान आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया है। सपा अहिंसक रास्ते पर चलकर शांतिपूर्वक आंदोलन चलायेगी। प्रशासन ट्रै...

पुलिस अधीक्षक ने स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाते हुए उद्घाटन किया

Image
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार जायसवाल नेतृत्व में आज दिनांक 24.01.2021 को पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक ने यातायात सड़क सुरक्षा के तहत स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाते हुए उद्घाटन किया गया। जिसमें महिला/लड़कियों द्वारा स्कूटी पर बैठकर पुलिस पुलिस लाईन्स आजमगढ़ से पहाड़पुर, पाण्डेय नगर, जामा मस्जिद, लाल डिग्गी से होते हुए पुलिस लाईन्स आयेगी। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम मनाये जायेंगे। यातायात के नियमों को जनमानस में बताने हेतु इस रैली का आयोजन किया गया है। नारी शक्ति का भी प्रचार-प्रसार किया गया है। उक्त रैली में टीएसआई श्री कौशल पाठक व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण इस रैली में मौजूद होकर रैली को सकुशल सम्पन्न किया गया।

सम्मानित किये जायेगें आजमगढ़ 112 के 23 पीआईवीकर्मी

Image
112-यू0पी0 ने बढाया पुलिस का मान 26 जनवरी को आजमगढ जिले के 23 कर्मी होगे सम्मानित पीआरवी कर्मियों की तत्परता से लोगो को समय से मिली मदद                                          लाँक डाऊन में प्रदेश के लोगो तक मदद पहुँचाने की बात हो चाहे कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की,112- यू0पी0 ने हर मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढाने का काम किया है आजमगढ जिले में विभाग का मान बढाने वाले 23 ,112- यू0पी0 कर्मियो को गणतंत्र दिवस के मौके पर उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जायेगा । पूरे प्रदेश में सराहनीय सेवाओं के लिए 1033 कर्मियों को एडीजी-112,श्री असीम अरूण की ओर से सम्मानित किया जा रहा है । ➤ये है बेहतर रिस्पांस टाइम के नायक          आजमगढ़। सूचना मिलने के बाद जल्द से जल्द मौके पर पहुँच कर जनमानस को मदद पहुँचाना 112 –यू0पी0 का मुख्य उद्देश्य है आजमगढ जिले के कमाण्डर हरे राम पाण्डेय ,राजेश सिंह ,प्रेम शंकर चौहान ,विन्ध्यवासिनी सिं...