Posts

अब तक कुल 2058 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये , 33 मरीज की मृत्यु -मुख्य चिकित्साधिकारी

Image
                    आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 75 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट (रैट) के 39, आरटी-पीसीआर के 32, ट्रू नेट मशीन के 04 केस हैं।          मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया की अब तक कुल 2058 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 979 एक्टिव केस हैं, 1046 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, 33 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही उक्त परीक्षा को कराये जाने के लिए 48 परीक्षा केन्द्र

Image
               आजमगढ़  ।  खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2019 का आयोजन दिनांक 16 अगस्त 2020 (रविवार) को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर एक सत्र में (अपरान्ह 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक) किया गया है। तत्क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में उक्त परीक्षा को नकल विहीन, शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।         जिलाधिकारी ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2019, लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा को कराये जाने के लिए 48 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 23000 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढ़ंग से कराये जाने के लिए समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर/स्टैटिक व जोनल मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों व सेक्टर म...

कृषक उत्पादन संगठन का गठन एवं प्रोत्साहन हेतु जनपद स्तरीय मानिटरिंग समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न

Image
                  आजमगढ़ ।  जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषक उत्पादन संगठन का गठन एवं प्रोत्साहन हेतु जनपद स्तरीय मानिटरिंग समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत देश में 10000 नये कृषक उत्पादक संगठन का गठन करते हुये उनको पर्याप्त हैंडहोल्डिंग एवं व्यवसायिक सहयोग प्रदान करने हेतु ‘कृषक उत्पादक संगठनों’ का गठन एवं प्रोत्साहन केन्द्रीय योजना को स्वीकृति प्रदान की गयी है।  जिलाधिकारी ने बताया कि यह एक बहुत ही अच्छी योजना है, जो किसानों की आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। इसी के साथ ही समिति के सभी सदस्यों की सहमति से रानी की सराय सब्जीय उत्पादन क्लस्टर और अहिरौला एवं फूलपुर की लाल मिर्च के उत्पादन, प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन, बाजार लिंकेज, क्रेडिट लिंकेज हेतु चुनाव किया गया।               इस अवसर पर शशि भूषण, जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड ने ‘कृषक उत्पादन संगठन’ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि कृषि ए...

डॉग स्क्वाड पुलिस लाइन की टीम द्वारा रोडवेज परिसर व आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया

Image
           आजमगढ़।  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर व्यापक सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ प्रो०त्रिवेणी सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पांडेय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर इलामारन जी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व डॉग स्क्वाड पुलिस लाइन की टीम द्वारा रोडवेज परिसर व आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।  

आटो चालकों को निर्देश

Image
  आजमगढ़।  आज दिनांक 14.08.2020 को कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देश के क्रम में ADM, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, आर टी ओ आजमगढ़ के द्वारा नेहरू हाल आजमगढ़ में आजमगढ़ के टैम्पू यूनियन शहर व देहात के सभी पदाधिकारियों की मीटिंग ली गई। जिसमें सभी ऑटो पदाधिकारी व उपस्थित टैम्पू चालको को हिदायत दी गई कि टैम्पू में एक ड्राइवर व दो सवारी तथा बैटरी ई रिक्शा पर एक ड्राइवर चार सवारी ही चलेंगे, जिससे कोबिड19 की रोकथाम की जा सके।

फेसबुक पर हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                आजमगढ़।  दिनांक 13.08.2020 को वादी बृजेन्द दूबे उर्फ हलधर विश्व हिन्दू महासंघ के जिला प्रभारी द्वारा थाने पर तहरीर दी की रुपचन्द पुत्र स्व0 रामनाथ निवासी कोलघाट के द्वारा हिन्दूओ के देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी फेसबुक के माध्यम से किया है । जिससे समाज में हिन्दूओं में आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी बड़ी घटना का रुप ले सकता है। वादी की तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 –199/2020 धारा –295ए/505(1)बी भादवि पंजीकृत किया गया।                 पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर जनपद आजमगढ़ के दिशा निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आजमगढ़ के नेतृत्व में उ0नि0 कमल कान्त वर्मा मय हमराह के क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिए मुखविर सूचना मिली कि दिनांक 13.08.20 को हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के सम्बन्ध में जो मुकदमा पंजीकृत है उसका अभियुक्त रोड़वेज...

ना­ऊपुर की प्रधान कमली देवी गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। थाना देवगांव के घुढ़सहना गांव में हिस्ट्रीशीटर व उसके लड़के की हत्या में पंजीकृत मु.अ. सं. 171/2020 अंतर्गत धारा 147,148,149,302,34,120(b) से सम्बंधित 3 अभियुक्त                 फेंकु यादव पुत्र मुसाई यादव व अजय यादव पुत्र लालबहादुर व ग्राम नाऊपुर की वर्तमान प्रधान कमली देवी पत्नी विजय बहादुर यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार। अन्य तीन अभियुक्त सुरेंद्र यादव पुत्र फेकू यादव, दिलीप यादव पुत्र विजय बहादुर यादव व लालं बहादुर यादव पुत्र अमरदेव यादव पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा ₹ 25000 का पुरस्कार घोषित किया गया। जो व्यक्ति उपरोक्त अभियुक्तो के सम्बन्ध में सूचना देकर गिरफ्तार करवाएगा उसे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी।