Posts

पत्रकार के हत्या के 9 आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार, मुख्यमंत्री ने मानी परिवार की मांग

Image
हत्यारों के गोली से मृत पत्रकार विक्रम जोशी            आजमगढ़। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार की रात बदमाशों ने एक पत्रकार पर गोली मारी थी, क्योंकि उसने 16 जुलाई को भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत की थी. बुधवार की सुबह घायल पत्रकार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पत्रकार विक्रम जोशी पर गोली चलाए जाने के मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, चैकी इंचार्ज समेत दो पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड भी कर दिया गया है. घटना के बाद परिवार वालों ने पत्रकार का शव लेने से इनकार कर दिया था. इस मामले में गाजियाबाद की एएसपी कालनिधि नैतनी ने कहा कि मुख्य आरोपी रवि और छोटू समेत 9 लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके कब्जे से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिलाधिकारी ने बताया है कि धरने पर बैठे लोगों की बात मानते हुए राज्य सरकार ने 10 लाख की आर्थिक सहायता, पत्नी को नौकरी, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का आश्वासन दिया है.। चलते धरना दे रहे परिवार के लोगों ने धरना समाप्त कर दिया है।  सूत्रों के अनुस...

प्रेषित सैम्पल्स में से 25 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव- मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा

Image
            आजमगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 25 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति जोरीनामी पल्हनी,   01 व्यक्ति बासीपुर रानी की सराय, 01 व्यक्ति शारदा मैरिज हॉल के सामने भंवरनाथ हरैया ब्लॉक पल्हनी,  03 व्यक्ति पुलिस लाइन आजमगढ़,  02 व्यक्ति पूरा दीवान मुबारकपुर,  02 व्यक्ति नूरपुर मुबारकपुर,  02 व्यक्ति बेलइसा पल्हनी, 03 व्यक्ति परमानपुर पल्हनी, 02 व्यक्ति टैक्सी स्टैंड कप्तानगंज रोड अहिरौला, 01 व्यक्ति  बड़औना लालगंज, 03 व्यक्ति निजामाबाद रानी की सराय, 01 व्यक्ति सदर बाजार अतरौलिया, 02  व्यक्ति दोस्तपुर सरायमीर, एवं 01 व्यक्ति 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के रहने वाले हैं।            सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त  कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। कुल एक्टिव केस एवं स्वस्थ केस की सूचना प्राप्त होने पर भेजी जाएगी। 

कृषि यंत्रों के वितरण में हेर-फेर को लेकर उपकृषि निदेशक आर.के.मौर्य ने दी चेतावनी

Image
           आजमगढ़ । उप कृषि निदेशक डाॅ0 आरके मौर्य ने बताया है कि जनपद में इस तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कृषि यंत्रीकरण की विभिन्न योजनाओं में कृषि यंत्रों/उपकरणों के वितरण, कस्टम हायरिंग सेण्टर में टोकन जनरेट करते समय कतिपय डीलरों या अन्य व्यक्तियों द्वारा विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के नाम पर मोबाईल नम्बर डालकर टोकन जनरेट किया जा रहा है।            इसको संज्ञान में लेते हुए इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गये हैं, जिसमें कृषि यंत्रों/उपकरणों के वितरण, कस्टम हायरिंग सेण्टर की स्थापना का टोकन जनरेट करने के लिए ओटीपी प्राप्त करने हेतु दिया गया मोबाइल नम्बर कृषक का स्वयं का अथवा उसके परिवार के किसी खून के रिश्ते के सदस्य का होना चाहिए। उसका मोबाइल नम्बर भिन्न व्यक्ति के होने की दशा में चयन निरस्त किया जायेगा तथा अनुदान देय नही होगा। लाभार्थी द्वारा क्रय किये गये कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान मोबाइल नम्बर भी सत्यापित कराया जायेगा एवं भिन्न पाये जाने पर उपरोक्तानुसार कार्यवाही की जायेगी। यदि यह पाया ज...

व्यापरियों/प्रतिष्ठानों हेतु विशेष व्यापार संचालन प्रक्रिया जिलाधिकारी ने की निर्धारित

Image
कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन न किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा माननीय न्यायालय में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत संबंधित न्यायालय में वाद दायर कर दिया जायेगा, जिसमें अधिकतम 02 लाख रू0 तक का अर्थदण्ड देय हो सकता है।           आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त प्रकार के कारोबार करने वाले व्यापरियों/प्रतिष्ठानों हेतु विशेष व्यापार संचालन प्रक्रिया निर्धारित की है, जिसका अनुपालन करना सभी के लिए अपरिहार्य है। जैसे- प्रतिष्ठान पर थर्मल स्कैनर, सेनिटाइजर, पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।          सभी दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य है, सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुपालनार्थ दुकान/प्रतिष्ठान के सामने गोला बना हो एवं बैरिकेटिंग की गई हो, दुकान/प्रतिष्ठान में एक समय में 05 व्यक्ति से अधिक लोग न हों। सभी प्रकार के कारोबार कर्ताओं को एक रजिस्टर रखना अनिवार्य होगा, जिसमें दुकान/प्रतिष्ठान पर आने ...

(कन्टनमेंट जोन) के अन्दर किसी भी व्यक्ति, वाहन के आवागमन की अनुमति नहीं होगी-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
          आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुए इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।            जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दिनॉक 22 जुलाई 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम परानपुर, तहसील सदर, 2-राजस्व ग्राम सुखपुर, तहसील सगड़ी, 3-मोहल्ला लोहियानगर, नगर पंचायत महराजगंज तथा 4-राजस्व ग्राम खीरीडिहा, तहसील बूढ़नपुर में एक-एक व्यक्तियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।  जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-राजस्व ग्राम परानपुर, तहसील सदर, 2-मजरा नई बस्ती, राजस्व ग्राम सुखपुर, तहसील सगड़ी, 3-मोहल्ला लोहियानगर, नगर पंचायत महराजगंज तथा 4-मजरा कोठिया, राजस्व ग्राम खीरीडिहा...

थाना सरायमीर का टाप 10 अपराधी विशाल सिंह ,असलहा,कारतुस एवं चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार

Image
         आजमगढ़। थाना सरायमीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र गुलाब सिंह ग्राम खानपुर थाना सरायमीर आजमगढ़ एक शातिर किस्म का अपराधी है । जो थाना स्थानीय का टाप टेन अपराधी है । अभियुक्त विशाल सिंह जनपद व आस पास के जनपदो में अपराध कारित करता है  जिसके सम्बन्धित जनपद के विभिन्न थानों एवं आस-पास के जनपदो में मुकदमें दर्ज है ।           पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह  द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु अभ्यत अपराधियो एव वांछितो के विरूद्ध चलाय जा रहे अभियान के क्रम मे  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ श्री सिद्धार्थ व  क्षेत्राधिकारी बुढनपुर के निर्देशन आज में दिनांक 22.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक सरायमीर श्री अनील सिंह ने नेतृत्व में उ0नि0 श्री विपिन कुमार सिंह मय हमराहियान के मुखबिर की सूचना पर  हनुमान मन्दिर पवई लाडपुर के पास से थाना स्थानीय के टाप 10 आपराधी विशाल सिंह पुत्र गुलाब सिंह ग्राम खानपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को समय समय 18.40 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से ...

महराजगंज पुलिस ने अवैध खनन करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
            आजमगढ़। दिनांक 14.07.2020 को उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद थाना महराजगंज जनपद आजमगढ ने थाना पर शिकायत दर्ज करायी कि अनिल यादव पुत्र कालिका यादव निवासी ग्राम महाजी सिघवारा थाना महराजगंज जनपद आजमगढ द्वारा महाजी सिघवारा गाँव के उत्तर सरकारी जमीन में अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली लेकर अवैध खनन कर सफेद बालू निकाला जा रहा था । मेरे मौके पर पहुचने पर अनिल यादव वहां से फरार हो गया । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-135/2020 धारा379,411 IPC व 4/21 खान एवं खनिज ( विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 बनाम अनिल यादव के पंजीकृत किया गया ।                  पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के निर्देशन में आज दिनांक 23.07.2020 को  प्रभारी निरीक्षक थाना महराजगंज श्री नन्द कुमार तिवारी के नेतृत्व में उ0नि0 श्री छुन्ना सिंह मय हमराह का0 अखिलेश, हे0का0 उमाका...