पत्रकार के हत्या के 9 आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार, मुख्यमंत्री ने मानी परिवार की मांग
हत्यारों के गोली से मृत पत्रकार विक्रम जोशी आजमगढ़। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार की रात बदमाशों ने एक पत्रकार पर गोली मारी थी, क्योंकि उसने 16 जुलाई को भांजी के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत की थी. बुधवार की सुबह घायल पत्रकार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पत्रकार विक्रम जोशी पर गोली चलाए जाने के मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, चैकी इंचार्ज समेत दो पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड भी कर दिया गया है. घटना के बाद परिवार वालों ने पत्रकार का शव लेने से इनकार कर दिया था. इस मामले में गाजियाबाद की एएसपी कालनिधि नैतनी ने कहा कि मुख्य आरोपी रवि और छोटू समेत 9 लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके कब्जे से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिलाधिकारी ने बताया है कि धरने पर बैठे लोगों की बात मानते हुए राज्य सरकार ने 10 लाख की आर्थिक सहायता, पत्नी को नौकरी, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का आश्वासन दिया है.। चलते धरना दे रहे परिवार के लोगों ने धरना समाप्त कर दिया है। सूत्रों के अनुस...