Posts

डाक विभाग ने अब तक जनपद में 92,505 प्रवासियों को कुल 24 करोड़ 22 लाख का किया भुगतान-योगेन्द्र मौर्य

Image
          आजमगढ़। डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा 25 मार्च से अब तक आजमगढ़ डाक मंडल में 97,018 ग्राहक व प्रवासियों को एईपीएस के माध्यम से कुल 35.68 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। साथ ही अभियान चलाकर लोगों को अधिक से अधिक खाता खोलकर लोगों को जोड़ रहा है। प्रवण अधीक्षक योगेंद्र मौर्य के अनुसार एक सितंबर वर्ष 2019 में एक साथ मंडल के डाकघरों की 609 शाखाओं में प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया था। तब से इस बैंक में अब तक कुल 126504 ग्राहकों द्वारा खाता खुलवाकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक 25 मार्च 2020 से अब तक आजमगढ़ जनपद में 92,505 ग्राहकों प्रवासियों को कुल 24 करोड़ 22 लाख तथा मऊ जनपद में 4513 ग्राहकों व प्रवासियों को 11 करोड़ 46 लाख की धनराशि का भुगतान एईपीएस के माध्यम से कर चुका है। भारतीय डाक विभाग नित्य अभियान चलाकर लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खोलकर लोगों को जोड़ रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्देश्य है कि भारत की ग्रामीण जनता को उनके घर पर ही बै...

लोजपा ने कि निष्पक्ष जाॅच की मांग,कार्यवाही नहीं हुई तो आन्दोलन करेगी पार्टी-शिवमोहन शिल्पकार

Image
                                  आजमगढ़।  लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व में  जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजाराम पासवान के साथ दिनांक 8 जून 2020  ग्राम -छाऊ- थाना- गंभीरपुर में घटित घटना को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा गया श्री शिल्पकार ने अपने वक्तव्य  में बताया कि इनके साथ घटित घटना में तत्कालीन थाना अध्यक्ष द्वारा सही  तत्वों को नजरअंदाज करते हुए आधा अधूरा एफ, आई,आर ,दर्ज कर विपक्षी गणों को सहानुभूति प्रदान कर दिया गया अभी तक भी विपक्षियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो पाई लोक जनशक्ति पार्टी यह मांग करती है कि तत्काल विपक्षी गणों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए एफ, आई ,आर ,को सही प्रकार से सुदृढ़ करते हुए विपक्षियों का नाम दर्ज कर विधि संगत कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि उत्तर प्रदेश में न्याय कानून प्रक्रिया के प्रति लोगों की सहानुभूति एवं विश्वास कायम रहे अगर जल्द से ...

दीदारगंज पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                   आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ प्रो0त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध एव अपराधियो पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग व वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देशन में आज दिनांकः 22.07.2020 को उ0 नि0 राजकुमार यादव मय हमराहियान के बैरकडीह बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को एक अदद चापड़ के साथ समय 12:15 बजे गिरफ्तार किया गया । नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम मो0 सरहान पुत्र सर्फुद्दीन निवासी मीरअहमदपुर शहजादा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बताया । जिससे चापड़ रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो गलती की माफी मांगने लगा । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-118/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया । 

थाना कप्तागंज ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार, मारपीट व अश्लील हरकत का आरोप

Image
               आजमगढ ।  दिनांक 18.07.2020 को श्री कल्पनाथ चौबे पुत्र रामदयाल उर्फ राजेन्द्र चौबे निवासी ग्राम लहरपार थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ ने थाना कप्तानगंज पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 18.07.2020 को 1. वीरेन्द्र सिंह पुत्र कामता सिंह लाइसेंसी असलहा लेकर और साथ में 2. संजय सिंह पुत्र कामता सिंह 3. रवीन्द्र पुत्र हरिहर सिंह  4. गौरव सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह  5. जयप्रताप सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह साकिनान लहरपार थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा मेरे घर में घुसकर परिवार के सदस्यो को बहुत बुरी तरह से मारे-पीटे तथा तीन राउण्ड गोली भी फायर किये । साथ ही मेरे बहु (सरिता) के साथ छेड़खानी किये तथा सोने की चेन व बाली छिन लिये । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 112/2020 धारा 147/148/452/323/354/392/427 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रचलित किया गया ।         पुलिस अधीक्षक जनपद  प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक...

कोरोना के अब तक कुल 499 पाजीटिव मरीज पाये गये- मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा

Image
          आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 13 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति  सुखपुर अजमतगढ़, 01 व्यक्ति सोनपार बिंद मठिया व्यास गिरी आजमगढ़, 01 व्यक्ति  परानापुर  पल्हनी, 01 व्यक्ति आमुआरी लालगंज, 01 व्यक्ति लोहिया नगर महाराजगंज,  01 व्यक्ति सदर बाजार अतरौलिया, 01 व्यक्ति पटखौली पल्हनी, 01 व्यक्ति मोहल्ला कटरा सदर आजमगढ़,  02 बेलइसा पल्हनी, 03 व्यक्ति घोरठ  पल्हनी आजमगढ़ के रहने वाले हैं।  उन्होंने कहा कि कोरोना के  अब तक कुल 499 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 164 एक्टिव केस हैं, 325 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं तथा 10 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

पत्रकार और प्रशासन एक दूसरे के पूरक हैं-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
         आजमगढ़ । शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनाए रखने तथा प्रेस की स्वतन्त्रता को अक्षुण्य बनाए रखने के उद्देश्य से वर्ष 2020 हेतु गठित जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।          जिलाधिकारी द्वारा बैठक के प्रारम्भ होने पर  सभी सदस्यों का परिचय प्राप्त किया गया। उन्होने कहा कि प्रेस एवं प्रशासन एक दूसरे के पूरक हैं। पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा समिति के सदस्य, सचिव/जिला सूचना अधिकारी को स्थायी समिति की बैठक नियमानुसार नियमित रूप से कराते रहने तथा पत्रकार उत्पीड़न सम्बन्धी प्रकरण यदि प्राप्त होता है तो उसे समिति के समक्ष विचार-विमर्श हेतु प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।          जिलाधिकारी ने पत्रकार बन्धुओं के माध्यम से आम जनता से अपील किया है कि इस समय कोरोना कें संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोविड...

विभिन्न स्थानों पर 11 के संक्रमित होने की पुष्टि - जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
           आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुए इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।            जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दिनॉक 21 जुलाई 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-मोहल्ला पुरारानी नगर पालिका परिषद, मुबारकपुर, 2-सदर बाजार, नगर पंचायत अतरौलिया, 3-राजस्व ग्राम बरौना, तहसील मार्टीनगंज, 4-नगर पालिका आवास, रोडवेज के समीप मोहल्ला सिविल लाइन, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 5-राजस्व ग्राम पल्थी, तहसील फूलपुर, 6-राजस्व ग्राम ईसापुर, तहसील फूलपुर, 7-राजस्व ग्राम बरहतीर, तहसील सदर, 8-राजस्व ग्राम कनैला, तहसील बूढ़नपुर, 9-राजस्व ग्राम ठेकमा, तहसील मार्टीनगंज, 10-मोहल्ला सिधारी पूर्वी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ तथा 11-मोहल्ला सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में एक-एक ...