डाक विभाग ने अब तक जनपद में 92,505 प्रवासियों को कुल 24 करोड़ 22 लाख का किया भुगतान-योगेन्द्र मौर्य
आजमगढ़। डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा 25 मार्च से अब तक आजमगढ़ डाक मंडल में 97,018 ग्राहक व प्रवासियों को एईपीएस के माध्यम से कुल 35.68 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। साथ ही अभियान चलाकर लोगों को अधिक से अधिक खाता खोलकर लोगों को जोड़ रहा है। प्रवण अधीक्षक योगेंद्र मौर्य के अनुसार एक सितंबर वर्ष 2019 में एक साथ मंडल के डाकघरों की 609 शाखाओं में प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया था। तब से इस बैंक में अब तक कुल 126504 ग्राहकों द्वारा खाता खुलवाकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक 25 मार्च 2020 से अब तक आजमगढ़ जनपद में 92,505 ग्राहकों प्रवासियों को कुल 24 करोड़ 22 लाख तथा मऊ जनपद में 4513 ग्राहकों व प्रवासियों को 11 करोड़ 46 लाख की धनराशि का भुगतान एईपीएस के माध्यम से कर चुका है। भारतीय डाक विभाग नित्य अभियान चलाकर लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खोलकर लोगों को जोड़ रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्देश्य है कि भारत की ग्रामीण जनता को उनके घर पर ही बै...