प्रधानमंत्री के सम्बन्ध में अशोभनीय टिप्पणी वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। सोशल मीडिया के ट्वीटर प्लेटफार्म पर एक ट्विटर आई डी से ट्वीट कर यह जानकारी दी गयी कि राकेश यादव उर्फ राकी पुत्र मोहन यादव सा0 बड़ागांव थाना निजामाबाद जनपद- आजमगढ़ द्वारा फेसबुक पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध आपत्तिजनकध्अपमानजनक पोस्ट वायरल किया जा रहा है। इस ट्विट को जनपद आजमगढ़ की मीडिया सेल द्वारा थाना स्थानीय को आवश्यक जाँच एवं कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया। स्थानीय थाने के निरीक्षक श्री अनवर अली खाँ द्वारा जाँच की गयी तो ऐसी वायरल पोस्ट से आम जनता में क्षोभ एवं आक्रोश पाया गया। इससे समाज में आपसी सौहार्द बिगड़ने की स्थिति पैदा हो गयी थी। जिसके संदर्भ में स्थानीय थाने द्वारा प्रकरण में मु0अ0सं0 110ध्20 धारा 504,505 भादवि व 67 आईटी एक्ट बनाम राकेश यादव पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद एवं साईबर सेल की अलग-अलग टीमें बनाकर तत्काल गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये...