2 लाख की रंगदारी मांगने वाले 3 शातिर अभियुक्त चोरी की मोटरसाईकिल व अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनांक-30.06.2020 को ग्राम भीरा बाजार थाना बरदह में किराने की दुकान में फायर करने की घटित घटना के सम्बन्ध में प्रकाश किराना स्टोर का मालिक श्री पंकज अग्रहरी पुत्र श्री ओम प्रकाश ग्रा0 भीरा, थाना दृबरदह, आजमगढ़ ने लिखित तहरीर द्वारा बताया गया कि दिनांक- 30.06.2020 समय लगभग 21.00 बजे रात्रि को मेरी किराने की दुकान पर कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाकर भाग गये व फोन के जरियें 02 लाख रूपये की रंगदारी मांग की गयी थी जिनकी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-164ध्20 धारा 386, 307, 504, 506, 427 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए घटना का अनावरण करने व तथा शामिल अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में सर्विलास टीम ध् स्वाट टीम (उ0नि0 मनोज कुमार सिंह) व प्रभारी निरीक्षक बरदह को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक 04.07.2020 क...