Posts

सिधारी पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशू क्रूरता अधिनियम में 1 वांछित गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। प्रभारी निरीक्षक सिधारी विनय कुमार मिश्र व उ0नि0 रामबचन सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 56/20 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशू क्रूरता अधि0 व 207 एमवी एक्ट से संबंधित वांछित अभि0 (पशु व्यापारी) पंकज सिंह नरौली तिराहे पर मौजूद है जो कही जाने के फिराक मे है । मुखबिर खास की बात को विश्वास करके उ0नि0 रामबचन सिंह मय हमराहीयान के साथ उक्त मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्त  पंकज सिंह पुत्र राजदेव सिंह सा0 भिवरहा थाना बक्सा जनपद जौनपुर उम्र करीब 37 वर्ष को अपराध का बोध कराते हुये समय 5.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।  

एजेन्सी से लूट की घटना का पर्दाफाश, 1 अभियुक्त अवैध असलहा व लूटी गयी नगदी स्कैनर के साथ गिरफ्तार

Image
                  आजमगढ़। अभय कुमार मिश्र पुत्र श्री नरेन्द्र मिश्र ग्रा0 बालापुर पोस्ट चकलाल चन्द थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा दिनांक- 06.02.2020 को सूचना दी गयी कि समय लगभग 19.15 बजे सांय 4 हथियार बन्द अपराधी बवाली मोड़ करतारपुर स्थित फ्लिपकार्ट एजेन्सी कार्यालय में घुस गये और आते ही वहाँ उपस्थित कार्मिकों के साथ गाली-गलौज देते हुए तमंचा दिखाकर धमकाये और सबको एक जगह बैठा दिये तथा एजेंसी का नगद रूपया लगभग 6,31702/-  तथा सीसीटीवी एनवीआर और ईंटरनेट राऊटर आदि भी  अपने साथ लूट ले गये। इस सूचना पर मु0अ0सं0- 32/2020 धारा –392,120B,411 भादवि थाना कोतवाली पर पंजीकृत कर विवेवचना प्रारम्भ की गयी।           पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उपरोक्त प्रकरण पर गम्भीर संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री के0के0 गुप्ता द्वारा प्रकरण के अनावरण हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। उसी क्रम में आज दिनांक- 21.06.2020 को मुखबीर खास...

देशव्यापी लाकडाउन 30 जून 2020 तक प्रभावी-जिलाधिकारी

Image
           आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में लागू किया गया देशव्यापी लाकडाउन भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा दिनांक 30 जून 2020 तक प्रभारी रहने के निर्देश निर्गत किये गये हैं।                इसी क्रम में धार्मिक पूजा स्थलों, कार्यालय, माल, रेस्टोरेंट को खोलने हेतु केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी के क्रम में दिशा निर्देश जारी करते हुए इन्हें दिनांक 08 जून 2020 से लागू कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद आजमगढ़ के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।  उन्होने बताया कि दिनॉक 20 जून 2020 की रात्रि तथा 21 जून 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1- मोहल्ला नरौली , नगर पालिका परिषद , आजमगढ़ , तहसील...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिलाधिकारी ने योग कर जन- सामान्य को योग के प्रति प्रेरित किया

Image
                 आजमगढ़ । छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में लोगों ने योगाभ्यास कर योग दिवस को मनाया। वहीं जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अपने आवास पर प्रातः 7:00 से 8:00 तक योग कर जन- सामान्य को योग के प्रति प्रेरित किया।              उन्होंने कहा कि सभी को अपने दैनिक जीवन शैली में योग को अपनाना चाहिए, योग करने से हमारे शारीरिक और मानसिक विकारों का नाश होता है तथा अद्भुत ऊर्जा की प्राप्ति होती है। इसी के साथ ही साथ आज अन्य  अधिकारियों व जन-सामान्य द्वारा भी अपने-अपने घरों में योग किया गयाl

थाना-निजामाबाद के 2 वांछित गिरफ्तार

Image
                    आजमगढ़।  पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व वांछित अपाराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में आज दिनाँक 21.6.2020 को  प्रभारी निरीक्षक अनवर अली खान मय हमराहियान द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 67/20 धारा 147,148,149,307,308,323,452,504,506 भादवि व मु0अ0सं0 68/20 धारा 147,149,323,186,188,332,353 भादवि में वांछित अभियुक्तगण 1. मुहम्मद राशिद पुत्र शब्बीर अहमद 2. छोटू उर्फ साजिद पुत्र कय्यूम अहमद साकिनान- बिजली मुहल्ला थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ को मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे स्टेशन फाटक फरिहा के पास से समय करीब 5.00 बजे प्रातः गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान किया गया।

थाना-पवई के खेमीपुर में हुयी मारपीट में हत्या, के 4 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                      आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के निर्देशन व कुशल नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियों तथा वांछित अभियुक्ततो की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष महोदय मय हमराहीयान के द्वारा मु0अ0सं0 86/20 धारा 147,149,304 भादवि0 से अभियुक्त गोबरी  पुत्र भूल्लन , सुनील , अंगद,अंकित पुत्रगण गोबरी को आज दिनांक 21.06.2020 को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है।           घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि  दिनांक 17.06.2020 को जोगेन्दर पुत्र घूरेराम ने थाने पर तहरीर दी की मेरा भाई सिकन्दर पुत्र घूरेराम उम्र करीब 18 वर्ष सुबह 06.00 बजे अपने घर से शौच करने के लिए नहर की तरफ जा रहा था कि उसके सगे पट्टीदार गोबरी पुत्र भूल्लन, सुनील, अंगद, अंकित पुत्रगण गोबरी तथा सरोजा पुत्री गोबरी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डण्डा से मारे पीटे जिससे गम्भीर चोट आने के कारण परिजनो द्वारा ...

पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है राहुल गांधी का जन्मदिन-शीला भारती

Image
                  आजमगढ़। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 50वां जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है।  कांग्रेस की वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता श्रीमती शीला भारती ने भी उनको बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जिलों में राहुल गांधी के जन्मदिन पर प्रार्थना सभा हो रही है तो कई जगह पर गरीबों को खाद्यान्न बांटा जा रहा है और पार्टी युवा नेताओं ने प्रार्थना सभा की। इन सभी ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भी प्रार्थना किया। इस दौरान पार्टी के महिला/पुरूष कार्यकर्ताओं ने लद्दाख में चीन की सेना के साथ गलवन की सैन्य झड़प के दौरान शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के प्रार्थना की।   शीला भारती ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने कोरोना काल में जिस तरह से जमीन से जुड़े मुद्दों को उठाया है। इससे देश में ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के अंदर भी उन्हें लेकर संजीदगी दिख रही है। उन्होंने कहा राहुल गांधी आवाज उठा रहे हैं और सारे सवाल सरकार से पूछ रहे हैं जो देश की जनता जानना और पूछना चाहती है। विपक्ष में ...