Posts

ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्त पोषित खादी एवं ग्रामोद्योगी इकाईयों के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाईयों को दिया जायेगा प्रोत्साहन-राजेन्द्र प्रसाद

Image
            आजमगढ़ ।  जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्त पोषित खादी एवं ग्रामोद्योगी इकाईयों के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाईयों के उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार योजना मद में जनपद के लाभार्थियों को पुरस्कृत किया जाना है। विगत 05 वर्षाें में स्थापित एवं निरन्तर कार्यरत अच्छी इकाईयों को जनपद स्तर पर उपायुक्त उद्योग की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा चयन उपरान्त पुरस्कार हेतु कार्यवाही की जायेगी। जिसमें लाभार्थियों को नाम व पता, उद्योग का नाम, वित्तपोषण वर्ष, बैंक द्वारा स्वीकृत/वितरित धनराशि, उत्पाद का प्रकार, उत्पादन एवं बिक्री तथा रोजगार सृजन का ब्यौरा उपलब्ध कराना होगा।                 उन्होने कहा कि जनपद आजमगढ़ में खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा बैंक से वित्त पोषित लाभार्थी अपना आवेदन पत्र उत्पादन एवं बिक्री के आंकड़े सहित दिनांक 18 जून 2020 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय आजमगढ़ में प्रस्तुत करें। विस...

प्रधानमंत्री के पक्ष में दिखाया अटूट विश्वास

Image
           आजमगढ़़।   भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर परिवार सम्पर्क अभियान’के अंतर्गत आज आजमगढ़ के सदरविधानसभा क्षेत्र के  नगरमंडल के सिविल लाइन सेक्टर में बूथ संख्या 185 पर  जनसम्पर्क करके प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में  सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर एवं प्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने पर  पत्रक भेंट करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,पूर्व प्रत्याशी सदर विधानसभा   अखिलेश मिश्रा ''गुड्डू   व नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवा। जनमानस में मोदी सरकार के प्रति अटूट विश्वास और समर्थन दिखा। उक्त कार्यक्रम में सार्थक सहभागिता प्रदान करने  हेतु  राकेश सिंह जी ,सेक्टर सयोंजक व मनोनित सभासद  विनीत सिंह सोनू ,बूथ अध्यक्ष अजय तिवारी जी,गणेश शंकर मिश्र जी,नगर कार्यसमिति सदस्य रजनीश राय जी समेत सभी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।

314 जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारतमुख्य -चिकित्साधिकारी ए.के. मिश्र

Image
आजमगढ़।                  आजमगढ़़।  मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 3969 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें कुल 3808 जांच रिपोर्ट नेगेटिव और 161 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है, इसी के साथ ही प्राइवेट लैब से 06 जांच रिपोर्ट पाजीटिव है। इसी प्रकार आज दिनांक 15 जून 2020 को 164 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया है। अब तक कुल 4283 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया है, जिसमें से 3969 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं और अभी 314 जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।            इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि 05 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार अब तक कुल 167 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 23 एक्टिव केस हैं, 138 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 06 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।  उन्होने बताया कि कुल 23 एक्टिव केस में 11 मरीज एल-1 अस्पताल (महामृत्युंजय डेण्टल कालेज इटौरा, आजमगढ़), 11 मरीज एल-3 (पीजीआ...

जिलाधिकारी ने उपलब्ध कराया कराया सभी अधिकारियों का नम्बर

Image
आजमगढ़ ।  प्रायः यह देखा जा रहा है कि शिकायकर्ताओं के पास संबंधित अधिकारियों के फोन नम्बर/मोबाइल नम्बर न होने के कारण अपनी शिकायतों से अवगत नही करा पाते हैं, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों का मोबाइल नम्बर/सीयूजी नम्बर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन मो0नं0- 9454417922, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद 9454417592, मुख्य राजस्व अधिकारी 9454417923, एसडीएम सगड़ी 9454417924, एसडीएम सदर 9454417925, एसडीएम मेंहनगर 9454417927, एसडीएम लालगंज 9454417929, एसडीएम फूलपुर 9454417926, एसडीएम निजामाबाद 9454417928, एसडीएम बूढ़नपुर 9454417930, एसडीएम मार्टीनगंज 9454417931, तहसील सदर 9454417173, तहसीलदार फूलपुर 9454417936, तहसीलदार मेंहनगर 9454417937, तहसीलदार बूढ़नपुर 9454417938, तहसीलदार सगड़ी 9454417939, तहसीलदार निजामाबाद 9454417940, तहसीलदार लालगंज 9454417951, तहसीलदार मार्टीनगंज 9454417949, मुख्य विकास अधिकारी 9454464584, जिला विकास अधिकारी 9454464586, परियोजना निदेशक 9454464585, उपायुक्त मनरेगा 9415046411, उप निदेशक दिव्यांग/ज...

कोरोना के 27 एक्टिव मरीज तथा 6 मरीजों की मृत्यु-मुख्य चिकित्साधिकारी ए..के. मिश्र

Image
            आजमगढ़ ।   मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि पूर्व में भेजे गए सैंपल में से आज दिनांक 14 जून 2020 को 66 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें से  उक्त 66 जांच रिपोर्ट नेगेटिव है। अब तक कुल 3897 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 3731 जांच रिपोर्ट नेगेटिव और 166 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।             इसी प्रकार आज दिनांक 14 जून 2020 को 127 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया है। अब तक कुल 4119 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया है जिसमें से 3891 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं और अभी 228 जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।                   सीएमओ ने बताया कि 13 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार अब तक कुल 166 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 27 एक्टिव केस हैं, 133 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 06 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।  उन्होने बताया कि कुल 27 एक्टिव केस में 1...

अन्तर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफास, चोरी के 9 मोटर साइकिल बरामद व 3 चोर गिरफ्तार

Image
आजमगढ़ ।   पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो 0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये गये अभियान   के तहत तथा अपर पुलिस अधीक्षक ( नगर ) व स 0 पु 0 अ 0/ क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्वेक्षण के क्रम में थाना कोतवाली व आस - पास के थानो पर आये दिन मोटर साइकिल चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी जिससे आम जन मानस काफी छोभ प्रकट कर रहे थे , जिस कारण पुलिस की अलग - अलग टीम बनाकर चोरो की धड़ – पकड़ हेतु लगातार भिन्न - भिन्न स्थानो पर दविश दी जा रही थी जिसके क्रम में आज दिनांक - 14.06.2020 को समय प्रातः 04.00 बजे सघन चेकिंग तथा मुखबीर खास के सूचना पर चोरी के मोटर साइकिल को बेचने हेतु ले जा रहे तीन अभियुक्तो को चोरी के 9 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया , तथा एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 – 143/2020 धारा 41/ 411/ 413/ 414/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471 IPC बनाम 1. जुगनू पुत्र दीनानाथ विश्वकर्मा सा 0 मोहल्ला एलवल थ...

ग्राम सिकन्दरपुर आइमा आजमगढ़ में 10 जून को हुई मारपीट की घटना से सम्बन्धित 25 हजार के ईनामिया 07 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना महराजगंज के पुरस्कार घोषित 25000-25000 इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी सगड़ी सिद्धार्थ तोमर के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 13.06.2020 को मुझ प्रभारी निरीक्षक महराजगंज नन्द कुमार तिवारी के निर्देशन में उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद मय हमराही फोर्स के क्षेत्र में मामूर थे कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 111/2020 धारा 147, 149, 323, 324, 504, 506, 308 , 188, 269, 271 IPC व महामारी अधिनियम की धारा 3 व 4 तथा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2) (va) SC/ST ACT व 7 CLA ACT थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के वांछित अभियुक्तगण  1. आमिर पुत्र गुफरान साकिन सिकन्दरपुर आइमा थाना महराजगंज आजमगढ़  2. आशीफ पुत्र आरिफ साकिन सिकन्दरपुर आइमा थाना महराजगंज आजमगढ़ 3. सुहेल पुत्र इमदाद निवासी सिकन्दरपुर आइमा थाना महराजगंज आजमगढ़ 4. परवेज पुत्र निजामुद्दीन साकिन सिकन्दरपुर आइमा थाना महराजगंज आजमगढ़ 5. फैजान पुत्र निजामुद्दीन साकिन सिकन्दरपु...