सचल क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों से गेहॅू खरीदें जाायेंगे-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 मे केन्द्रीयकृत प्रणाली के अन्तर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ मे सचल क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों से गेहॅू क्रय किये जाने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र मे एक स्थान/परिसर में व्यक्तिगत/ सामूहिक रूप से 100 कु0 या उससे अधिक गेहॅू सचल क्रय केन्द्र के माध्यम से बेचने के इच्छुक किसान निकटतम क्रय केन्द्र प्रभारी अथवा जनपद मे स्थापित गेहॅू नियन्त्रण कक्ष से सम्पर्क कर सकते है। उन्होने किसान भाइयों से अपील किया है कि सरकार द्वारा गेहॅू सचल क्रय केन्द्रों के माध्यम से मूल्य समर्थन योजान्तर्गत गेहॅू बेचकर अपनी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के कारण लाकडाउन के दृष्टिगत रबी विपणन वर्ष 2020-21 में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहुॅ क्रय करने हेतु गेहुॅ क्रय करने की अन्तिम तिथि को 15 दिन बढ़ाकर दिनांक 15 जून 2020 के स्थान पर 30 जून 2020 कर दि...