प्राधिकरण के कार्य में तेजी लायें, प्रस्तावित पार्क को शीघ्र करें विकसितः मण्डलायुक्त
आजमगढ़ । मण्डलायुक्त/अध्यक्ष , आजमगढ़ विकास प्राधिकरण कनक त्रिपाठी ने कहा है कि आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत जो भी नक्शे पास कराये जाने हेतु जो भी प्रस्ताव आते हैं उसपर समय से कार्यवाही करते हुए तत्काल नक्शे पास किये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्राधिकरण के अन्तर्गत पार्क हेतु जो स्थल चयनित है वहाॅं पर शीघ्र पार्क को विकसित किया जाय। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने वृहस्पवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यो हेतु बजट उपलब्ध उसका तत्परता से उपयोग करें, ताकि विकास प्राधिकरण का कार्य दिखाई दें। उन्होंने प्राधिकरण की आय बढ़ाने के स्रोत पर भी विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया। बैठक में विकास प्राधिकरण से सम्बन्धित 11 रेगुलर एवं 2 अनुपूरक प्रस्ताव पास हुए। मण्डलायुक्त ने प्रासंगिक बोर्ड बैठक में जनहित के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श के दौरान निर्देश दिया कि प्राधिकरण सीमा पर स्वागत द्वारा बनाया जाये। इसके साथ प्राधिकरण का वित्तीय वर...