सिधारी पुलिस द्वारा नौकरी के नाम पर 18 लाख रूपये लेने वाले आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व स0पु0अ0 /क्षेत्रधिकारी नगर श्री इलामारन जी कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सिधारी विनय कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.06.2020 को निरीक्षक अंशुमान यदुवंशी मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त मे मामूर था कि जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि मु0अ0सं0-85/2020 धारा 386,406,504,506 भादवि से सम्बन्धित वादी मुकदमा नीरज कुमार मिश्र से 18 लाख रुपये नौकरी के नाम पर लेने व पुनः पैसा की मांगं धमकी देकर करने वाले अभि0गण रेलवे स्टेशन तिराहे पर मौजूद है जो कही जाने के फिराक मे है । मुखबिर खास की बात को विश्वास करके निरीक्षक अंशुमान यदुवंशी मय हमराहीयान के साथ उक्त मुकदमे से सम्बंधित अभियुक्तगण 1-रामकेल यादव पुत्र सम्पत यादव निवासी ग्राम बस्ती भुजवल बसही थाना अहिरौला आजमगढ़ ...