Posts

जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री को जिले की स्थिति से कराया अवगत

Image
      आजमगढ़ । आपदा भवन लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कन्ट्रोल रूम से मा0 मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ जी द्वारा सभी जनपदों के कन्ट्रोम रूम में जिलाधिकारी से वार्ता की गयी।       जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कन्ट्रोल रूम आजमगढ़ में उपस्थित रहकर जनपद आजमगढ़ की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कन्ट्रोम रूम का निरीक्षण भी किया गया।

निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने वालों की सूचना डायल 112 पर दें-डीआईजी

Image
   आजमगढ़। को मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल, श्रीमती कनक त्रिपाठी एवं डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना रानी की सराय क्षेत्र अन्तर्गत 100 लोगों से अधिक गरीबों, मजलूमों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों, रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, भिक्षावृत्ति एवं दिव्यांगो को कतारबद्ध रुप से बैठाकर सोशल डिस्टेन्सिंग (01 मीटर दूरी) बनाये रखते हुए पुलिस एवं जनसहयोग द्वारा स्थापित अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराये गये खाद्य सामग्री 20 कि0ग्रा0 का पैकेट जिसमें (05 कि0ग्रा0 आटा, 05 कि0ग्रा0 चावल, 02 कि0ग्रा0 नमक, 05 कि0ग्रा0 आलू, 02 कि0ग्रा0 दाल, 01 कि0ग्रा0 सरसो तेल) वितरित किया गया। डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र व मण्डलायुक्त द्वारा लाकडाऊन के दौरान बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने, सामाजिक मेल-जोल( Social gathering ) से बचने, सजग रहने, हाथ साफ दिखने पर भी बार-बार साबुन से धुलते रहने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की गयी और यह भी बताया गया कि सजगता ही एकमात्र उपाय है। डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा बताया गया कि अगर ...

तबलीगी जमात के 12 लोग संक्रमित , इमाम के खिलाफ एफआईआर

Image
लखनऊ के सदर बाजार इलाके की मस्जिद के इमाम के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मस्जिद में रुके तबलीगी जमात के 12 लोगों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। मस्जिद में ठहरे तबलीगी जमात के 12 लोगों में संक्रमण मिलने के बाद पूरा इलाके सील कर दिया गया, वहीं सदर बाजार इलाके की मस्जिद के इमाम के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसी मस्जिद में रुके तबलीगी जमात के 12 लोगों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। लखनऊ पुलिस ने मस्जिद के इमाम और केयरटेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और 271 के तहत केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को इसी मस्जिद से 12 नए कोरोना मरीज मिले थे। ये सभी तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं। अमीनाबाद स्थित मरकज में जमात का आयोजन हुआ था। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद पुलिस ने शहर के कैंट स्थित कसाईबाड़ा इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है। इस इलाके में 1000 लोग रहते हैं।

पुलिस की सक्रियता से वांछित अपराधी गिरफ्तार

Image
         आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान में आज एक और अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गया।  पुलिस सूत्रों के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजगमढ व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर आजमगढ के दिशा में तलाश वांछित अपराधी व वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय साथी उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह व उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार दुबे मय हमराही कर्म0गण द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत  मु0अ0सं0 45/2020 धारा 302 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त इसराईल उर्फ समीर खान उर्फ अली हैदर पुत्र मो0 हुसैन ग्राम भरौली थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को आज ग्राम सरैया मजार के पास थाना क्षेत्र अतरौलिया से गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया 

कृषि से संबंधित समस्त कार्य बिना किसी बाधा के पूरा करायें-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ ।  जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे देर सायं कृषि विभाग के  अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक  की गई  । समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रबी फसलों की कटाई -मड़ाई एवं भंडारण तथा जायद की फसलों की बुवाई का कार्य वर्तमान समय मे  कृषकों द्वारा संपादित किया जाना है। खाद्य सुरक्षा हेतु यह आवश्यक है कि कृषि से संबंधित समस्त कार्य समय से तथा  बिना किसी बाधा के संपादित कराए जाएं । नोबेल कोरोनावायरस की आपदा के लाक्ड डॉउन के दृष्टिगत किसानों के उपयोगार्थ आवश्यक सेवाओं तथा सामान्य कृषि कार्य, कृषि निवेशकों की उपलब्धता ,तथा रबी की सभी फसलों की कटाई -मड़ाई भंडारण एवं मंडी स्थल तक कृषि उत्पादन के परिवहन को सुचारू रूप से संपादित कराए जाने ,कटाई एवं मड़ाई हेतु आवश्यक कंबाइन हार्वेस्टर ,रीपर ,स्ट्रा रीपर ,थ्रेसर, ट्रैक्टर ट्राली एवं अन्य संगत कृषि उपकरणों के प्रयोग की अनुमति शासन द्वारा दी गई है ।उन्होंने कहा कि एक कंबाइन हार्वेस्टर के संचालन हेतु अधिकतम पांच व्यक्तियों की अनुमति होगी तथा वह भी सोशल डिस्टेंसिंग ...

गरीबों की मदद के लिये आजमगढ़ में कांग्रेस पार्टी के उठे हाथ

Image
           आजमगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे देश में 21 दिन का लॉकआउट है। रोजाना कमाने खाने वाले परिवार और मजदूरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर तमाम स्वयंसेवी संगठन, ग्राम प्रधान, बड़े व्यापारी और समाज के अन्य लोग गरीबों की मदद को सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी आजमगढ़ की अपील पर जिला कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ आह्वान पर आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिला प्रशासन को आजमगढ़ जिला कांग्र्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन को दो बोरी आटा, बारह बोरी दाल, नौ बोरी प्याज, आठ बोरी आलू, दो सौ बोतल तेल उपलब्ध कराया गया।  जिलाधिकारी ने इस वैश्विक महामारी केचलते 21 दिन के लाकडाउन मेें गरीबों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

घर में रहें लोग, रूपये देने ग्राहकों तक पहुॅचेंगे बैंक मित्र

Image
आजमगढ़ । एलडीएम यूबीआई शंकर चन्द सामन्त ने बताया है कि 01 अप्रैल से तीन तरह के फंड लोगो के खाते में केन्द्र सरकार द्वारा भेजी जा रही है। इस राशि को निकालने के लिए ग्राहकों को बैंको में भीड नहीं लगाना होगा। बैंक मित्र घर-घर और पंचायत तक पहुँचकर भुगतान करेंगे। कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन में है ऐसे में सरकार लोगो की मदद के लिए उनके खाते में मदद की राशि भेज रही है। एक अप्रैल से बैंको में सरकार तीन तरह की राशि भेज रही है। यह राशि सीधे हीतग्राहियों के खाते में जायेगी। सामाजिक पेंशन किसान सम्मान निधी एवं पीएफ रिलीफ फंड से लोगो को सरकार मदद कर रही है। इस राशि को लोगो के घरों तक पहुंचाने के लिए बैंक मित्र के माध्यम से पहुचाने का प्रयास करेगी, इसके लिए बैंक और पेमेन्ट बैंक के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौप दी गयी है। सभी बैंक मित्र हितग्राहीयों के घरों तक बायोमेट्रिक की मदद से भुगतान करेंगे, इसके बदले में बैंक के नियमानुसार किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राशि बैंक मित्र को नहीं देना पड़ता है, यदि इस कार्य हेतु किसी बैंक बैंक मित्र, ग्राहक   सेवा केन्द्र संचालक द्वारा किसी भी...