Posts

राजकुमार विश्वकर्मा को डीजी फायर का अतिरिक्त प्रभार

Image
लखनऊ।अपर मुख्य सचिव, गृह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों का स्थानान्तरण 2 अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के कारण किया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक, फायर, जावीद अहमद व पुलिस महानिदेशक, सी0बी0सी0आई0डी0, विरेन्द्र कुमार के 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त होने के कारण यह स्थानान्तरण किये गये है। डीजी एवं अध्यक्ष पुलिस भर्ती बोर्ड राजकुमार विश्वकर्मा को डीजी फायर सर्विस का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। डीजी के पद पर प्रमोशन पाए बृजराज को पीटीसी में ही डीजी के पद पर प्रोन्नति दी गई है, वहीं चंद्रप्रकाश को एडीजी रूल्स एंड मैन्युअल से डीजी विशेष जांच के पद पर भेज दिया गया है।

जो कैमरे ने देखा

Image

जिला जेल में 14 अप्रैल तक कैदियों से नहीं मिल सकते परिजन

Image
आजमगढ़ । वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार आजमगढ़ ने बताया है कि मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेश एवं कारागार मुख्यालय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कोरोना वायरस के संक्रमण की गम्भीरता को देखते हुए सरकार एवं सरकारी संस्थाओं द्वारा इस महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत निरन्तर किये जा रहे रोकथाम के प्रयास को देखते हुए कारागार जैसी अति संवेदनशील संस्था में निरूद्ध बन्दीगणों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य हित के दृष्टिगत सामान्य रूप से प्रचलित मुलाकात व्यवस्था को दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक स्थगित किया जाता है। बन्दी परिजन अपने-अपने बन्दी के सम्बन्ध में यदि कोई जानकारी प्रेषित करना चाहें तो कारागार के दूरभाष संख्या 9454418300 पर प्रेषित कर सकते हैं।

सगड़ी विधायक वन्दना सिंह ने जिलाधिकारी को दिया एक लाख दस हजार का चेक

Image
            आजमगढ़। कोरोना वायरस से लड़ रहे देश को राहत पहुॅचाने के उद्देश्य से आज विधानसभा सगड़ी की विधायक श्रीमती वन्दना सिंह द्वारा कोरोना वायरस के पीड़ितों तथा असहाय व्यक्तियों की सहायता हेतु आपदा राहत कोष में सहायता राशि के रूप में 25000 रू0 एवं 51000 रू0 का दो चेक जिलाधिकारी को प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी ने सब्जी, फलों की दुकानों पर जाकर भाव पूछे

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा चैक अठवरिया मैदान एवं पुराना चैक बिलरियागंज का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दुकानदारों से विभिन्न सामानों के मूल्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने फल तथा सब्जी की दुकानों पर जाकर फलों के भाव पूछे।  जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जनता से अपील की गयी कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। उन्होने लोगों से अपील किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगायें एवं सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखें।

खाद्य सामग्री के निर्धारित मूल्यों को प्रतिदिन समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित करें-डीआईजी

Image
आजमगढ़। डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे एवं मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल, श्रीमती कनक त्रिपाठी महोदया द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार, जनपद बलिया में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जनपद के अन्य अधिकारीगणों के साथ बैठक की गयी। डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा मीडिया से अपील की गयी कि वह जिला प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री के निर्धारित मूल्यों को प्रतिदिन समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित करें एवं अगर कहीं पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामग्री बेचा जा रहा हो तो डायल 112 ,जिला कन्ट्रोल रूम ,सीएम हेल्पलाइन पर सूचित करें डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे  द्वारा बताया गया कि जनपद में जमाखोरी, कालाबाजारी की कोई शिकायत प्राप्त होने पर न केवल आवश्यक वस्तु अधिनियम बल्कि रा0सु0का0 के तहत कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं।  डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र व मण्डलायुक्त महोदया द्वारा लाकडाऊन के दौरान बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने, सामाजिक मेल-जोल(ैवबपंस हंजीमतपदह) से बचने, सजग रहने, हाथ साफ दिखने पर भी बार-बार साबुन से धुल...

रौनापार पुलिस पर जान लेवा हमला करने वाला हमलावर अभियुक्त अबैध देशी बन्दूक के साथ गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। थानाक्षेत्र रौनापार के चाँदपट्टी छोटी सरयू नदी पुल के पास थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा मय फोर्स त्रुटि रहित सघन चेकिंग की जा रही थी। जिससे देश/ प्रदेश में मा0 सरकार द्वारा घोषित लाक डाउन का अनुपालन कड़ाई के साथ कराया जा सकें।  दौरान सघन तलाशी चाँदपट्टी बाजार की तरफ से स्वीप्ट कार नं0 न्च्50 ै 2204 आती हुई दिखाई दी जिसे पुल के नजदीक आने पर तलाशी व चेकिंक हेतु रुकने का इशारा किया गया तो गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करते समय चेकिंग कर रही पुलिस  टीम को गाली गुप्ता व जान माल की धमकी देते हुए चेकिंग ड्यूटी में लगे हेड कांस्टेबल दिलीप शर्मा को जान से मार डालने की नियत से जान बूझ कर उनके ऊपर अपनी कार चढ़ा दिया जिससे वे पुल पर बने रेलिंग से जा टकराये अगर वे पुल की रेलिंग से न टकराते तो नदी में जा गिरते और उनकी मृत्यु अवश्य ही हो जाती।  इस सनसनीखेज घटना को देखकर वहाँ मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गये। इस घटना को अन्जाम देनेे वाले हमलावर को पकड़ने के लिए तत्काल थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा चेकिंग कर रहें समस्त पुलिस बल के साथ मौके पर घेराबन्दी कर पुल क...